बर्थडे पार्टी के दौरान अचानक गिरी बिल्डिंग

आगरा: ताजगंज थाना क्षेत्र से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई, यहां के धांधू पुरा इलाके में एक बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया। दरअसल इस बिल्डिंग में बर्थडे पार्टी हो रही थी, इसी दौरान यह घटना हुई। बिल्डिंग अचानक गिरने से हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के मामले में बिल्डिंग के मालिक और ऑर्गेनाइजर दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
इस कार्यवाही की जानकारी सीओ सदर के द्वारा दी गई, उन्होंने बताया कि ताजगंज थाना क्षेत्र का यह मामला है। जहां एक बिल्डिंग अचानक गिर गई, इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है। मामले की पूरी जांच की जा रही है, अभी कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के मामले में एफआईआर हो गई है। दरअसल संक्रमण के दौर में अभी भी पूरी सुरक्षा बरतने की बात लगातार कही जा रही है, ऐसे में इस तरह के आयोजन कई बार संक्रमण के प्रसार का भी कारण बन जाते हैं।