अमेठीउत्तर प्रदेशस्वास्थ्य

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनने वाले गोल्डन कार्ड और संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चेतन तिवारी ने पटरी पर लाई जिंदगी।

अमेठी 8 सितंबर 2021, संजय गांधी चिकित्सालय अमेठी में मरीजों के प्रति अपना योगदान दे रहे हड्डी रोग विशेषज्ञ की एक नेक सलाह ने दोनों पैर से अक्षम फूलचंद मौर्या के जीवन में नए उत्साह का संचार कर दिया, और फूलचंद आज अपने दोनों पैर से चलकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं, इसके लिए पीछे फूलचंद मौर्य ने कहा कि आज प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत यह कार्य संभव हो सका, जनपद मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित रामपुर मट्ठा निवासी 37 वर्षीय फूलचंद मौर्य कई वर्षों से अपने दोनों कूल्हों की वजह से उनका पैर ना उठ रहा था और न सीधा हो रहा था।जिसके कारण डंडे के सहारे से किसी तरह चलने को मजबूर थे।

एक दिन संजय गांधी चिकित्सालय इलाज हेतु पहुंचे जहां पर कार्यरत चिकित्सक डॉक्टर चेतन तिवारी ने कुल्हे के आपरेशन की सलाह दी। , लेकिन इस आपरेशन में लाखों रुपए खर्च होने की जानकारी दी,खर्च की जानकारी होने पर फूलचंद मौर्य को लगा कि पैर के इलाज हेतु इतना पैसा कहां से लाऊंगा,डॉक्टर चेतन तिवारी ने भरोसा दिलाते हुए प्रधानमंत्री गोल्डन कार्ड बनवाने की सलाह दी,फूलचंद मौर्य ने बताया कि प्रधान मंत्री आयुष्मान जन आरोग्य योजना हमारे लिए वरदान साबित हुई जिसके माध्यम से 90 हजार के दो पैकेज प्राप्त हुए,जिसके माध्यम से हमारे दोनों कूल्हे का ऑपरेशन सफल पूर्वक हुआ और आज हम फिर पहले की तरह चल फिर पा रहे हैं।आज हमें किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं है,जनपद के आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनूप तिवारी बताया कि इस योजना के तहत फूलचंद मौर्या का इलाज संभव हो सका,उन्होंने बताया कि जनपद में 132856 परिवारों के सापेक्ष 664280 लाभार्थियों है जिसमें 205095 प्रति परिवार लोगों का कार्ड बन चुका है,जनपद में अभी तक 5000 लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया है जिसके सापेक्ष एक करोड़ 13 लाख 62 हजार 400 का भुगतान किया जा का चुका है, जनपद के सभी सीएससी व 6 निजी चिकित्सालय सहित 20 अस्पतालों को इस योजना हेतु चिन्हित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button