पीलीभीतः उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में आंगनबाड़ी निर्माण के नाम पर सरकारी पैसे का गबन करने वाले घोटाले का खुलासा हुआ है. जहां मौके से आगनबाडी केंद्र गायब मिला और उसके निर्माण के नाम पर तत्कालीन ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक सहित तत्कालीन सहायक, तकनीक सहित सचिव ने तकरीबन 7 लाख रुपए का गबन कर लिया. जिसका खुलासा CDO व खण्ड विकास अधिकारी की जांच के बाद हुआ है. जिलाधिकारी के आदेश पर चार नामजद आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर विभागीय जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है. मामला थाना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के शहबाजपुर घाटमपुर गांव का है.
दरअसल पूरनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शहबाजपुर में 2018-19 में जिले के 79 नए आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण होना था. जिसको लेकर तत्कालीन ग्राम प्रधान कमलजीत कौर, तत्कालीन पंचायत सचिव अशोक कटियार, सेवानिवृत्त तकनीकी सहायक अजय भारती सहित रोजगार सेवक बच्चू सिंह ने मौके पर आंगनवाड़ी निर्माण न करवाकर 4 लाख 84 हजार 280 रुपए भवन निर्माण सहित दो लाख रुपए मनरेगा मजदूर का फर्जी तरीके से मस्टर रोल भरकर कुल 6 लाख 84 हजार 280 रूपए की सरकारी धनराशि का गबन कर डाला.
जिसे लेकर स्थानीय खण्ड विकास आधिकरी सहित 6 सदस्यीय टीम ने जांच के दौरान रिपोर्ट पेश करने के बाद जिलाधिकारी पुलकित खरे के आदेश पर आरोपी ग्राम प्रधान सहित तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक सहित चार लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कर विभागीय कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं.