यह पूछे जाने पर कि क्या बीजेपी उनकी उप मुख्यमंत्री बनाने की मांग को स्वीकार कर लेगी, उन्होंने कहा कि बीजेपी को यदि लगेगा कि निषाद पार्टी व डॉ. संजय निषाद को साथ रखने से लाभ है तो साथ रखेंगे व उप मुख्यमंत्री बनायेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी को लगेगा कि निषादों को आरक्षण देने से लाभ होगा तो अवश्य करेंगे. यदि उन्हें लगेगा कि नुकसान है तो ”कहीं गच्चा न खा जाएं जैसा कि पश्चिम बंगाल में उनके साथ हुआ.”