सुल्तानपुर। शमशान घाट की जमीन को कब्जाने का विरोध करने वाले ग्राम प्रधान दिलीप वर्मा और पूर्व प्रधान राममूर्ति वर्मा की पिटाई करने वाले वर्ग विशेष के लोगों पर मुकदमा हुआ दर्ज। बीती रात कूरेभार थाना क्षेत्र के सेऊर गांव के पूर्व प्रधान पर गैर सम्प्रदाय के लोगो ने हमला कर दिया था। सूचना पर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं और सेऊर गाँव के आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रधान की पिटाई से नाराज होकर किया अयोध्या-प्रयागराज हाईवे जाम।
अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, सीओ सतीश चंद्र शुक्ला और सीओ बल्दीराय समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुँचकर घंटो मशक्कत के बाद ग्रामीणों और हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्त्ताओं को समझा बुझाकर खुलवाया था जाम, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया गम्भीर धाराओं में मुकदमा। 13 नामजद लोगों के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 392, 307, 147 में दर्ज हुआ है मुकदमा। एसडीएम सदर और सीओ की मौजूदगी में शमशान घाट की भूमि पर कब्जे को लेकर हुए विवाद के निस्तारण की कार्यवाही भी की जा रही है सुनिश्चित।