उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरलखनऊ
धर्मांतरण : उमर गौतम से जुड़ी दो संस्थाओं के विदेशी फंड लेने पर लगी रोक

लखनऊ : केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार ने सोमवार को अवैध धर्मांतरण गिरोह के सरगना उमर गौतम से जुड़ी दो स्वयंसेवी संस्थाओं (NGO) के विदेशी फंड लेने पर रोक लगा दी है. यह रोक फिलहाल छह महीने के लिए लगाई गई है. इसमें एक संस्था ‘अल हसन एजूकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन’ लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र स्थित हबीबपुर रहमानखेड़ा के पते पर पंजीकृत है.
गृह मंत्रालय के उप सचिव डीएस परिहार ने दो अलग-अलग आदेश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं. आदेश के अनुसार, मेवात ट्रस्ट फार एजूकेशनल वेलफेयर पर भी विदेशी फंड लेने पर रोक लगाई गई है. यह ट्रस्ट हरियाणा के फरीदाबाद जिले में स्थित फतेहपुर तागा गांव के पते से पंजीकृत है। मेवात ट्रस्ट फार एजूकेशनल वेलेफेयर और अल हसन एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन को फ्री कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट 2010 (एफसीआरए) के तहत दिया गया प्रमाण-पत्र छह महीने के लिए निरस्त कर दिया गया है. यह प्रमाणपत्र निरस्त हो जाने के कारण ये दोनों संस्थाएं अब विदेशों से चंदा नहीं ले पाएंगी.
