सुलतानपुर। गुरुवार को सुबह टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को रौंदते हुए आगे निकल गयी। जिसकी चपेट में आकर प्रौढ़ की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी चौकी क्षेत्र की है।जहां गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे टांडा -बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग बाहरपुर लहौटा मोड़ के पास से गुजर रहे साइकिल सवार को तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप वाहन ने रौंदते हुए आगे निकल गया।
घटना इतनी भीषण थी कि साइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना देते हुए खून से लथपथ शव को किनारे करवाया।मृतक सॉइकिल सवार की पहचान सेमरी बाजार निवासी बृजलाल (50)वर्ष के रूप में हुई है।पुलिस बिधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।
स्थानीय लोगो मे आक्रोश-
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश भी है कि टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह स्थित लिंक मार्गो पर स्पीड ब्रेकर न होने से गाड़ियों की गति काफी तेज होती है।जिससे अक्सर लोग काल के गाल में समा रहे हैं। और महकमे के आला अधिकारी इस समस्या पर ध्यान भी नहीं दे रहे हैं।