जाने कहां के निरीक्षण में गायब मिला पूरा स्टाफ।
अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित जिला पंचायत कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि अचानक अपने ही कार्यालय पहुंच गए । सबसे बड़ी बात तो यह रही कि सुबह 10:00 बजे के बाद भी कार्यालय में सिर्फ एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विनोद कुमार को छोड़कर बाकी कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं रहा । ऐसे में नाराज जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने सामूहिक रूप से सबको नोटिस देते हुए स्पष्टीकरण देने को कहा । उन्होंने साफ तौर पर बताया कि जनपद के सुदूर क्षेत्रों से आने वाली गरीब जनता अपने किसी काम से कार्यालय में आती है तो उसे हर सीट पर संबंधित कर्मचारी मिलना चाहिए और हाल में में उसका काम होना चाहिए । जिसमें किसी भी प्रकार की कोई दुश्वारी नहीं होनी चाहिए । कोई भी टेबल खाली नहीं रही रहनी चाहिए । सभी अधिकारी कर्मचारी समय से कार्यालय में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी । लापरवाह अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कठोर एवं विधिक कार्यवाही की जाएगी । ऐसे सभी अधिकारियों कर्मचारियों को अपना पुराना रवैया छोड़कर ड्यूटी एवं अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार होना पड़ेगा अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही के लिए तैयार रहें।