सुल्तानपुर। बाइक से अयोध्या जा रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में दो अन्य साथी घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हादसे के बाद से मृतक के पारिवारिकजनो में कोहराम मचा हुआ है। घटना गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे की है।जहां कस्बा निवासी राहुल जायसवाल (25) पुत्र राम चन्द्र जायसवाल सोमवार की सुबह राजापुर कस्बा निवासी अंशू और विकास व अन्य दोस्तो के साथ बाइक से अयोध्या स्थित नागेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए अयोध्या जा रहे थे।
अभी वह बीकापुर के पास ही पहुंचे थे। कि सड़क पर अचानक आवारा पशु आ जाने से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। सड़क पर घिरने से तीनों घायल हो गए। दूसरी बाइक पर रहे दोस्तो ने तीनों को घायल अवस्था मे अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने राहुल( 25)को मृत घोषित कर दिया। वहीं अंशू और विकास को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। राहुल (25)की मौत से उसके परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है।