सुल्तानपुर। बीती शाम को घर से लापता हुए युवक का शव रविवार की सुबह गांव के बाहर धान के खेत में पाया गया। मृतक युवक के शव मिलने की खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक के पेट पर चाकुओं से गोदने के निशान मिले हैं। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पुलिसकर्मियों साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों से मिलकर जांच पड़ताल किया है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना गोसाईंगंज क्षेत्र के बसौंहा (बुद्धि मिश्र का पुरवा) गांव की है। गांव निवासी अवधेश पाल पुत्र संतराम पाल शनिवार की शाम घर से लापता हो गया था।रविवार की सुबह अवधेश का शव गांव के बाहर धान के खेत में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी उप निरीक्षक प्रशांत शर्मा की पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस घटना के सभी पहलुओं से जांच पड़ताल में जुट गई है।
वही मृतक की भाभी ने बताया कि उसके बच्चे की तबीयत खराब थी शनिवार को बैंक से पैसा निकालने गई थी घर लौटी तो देवर अवधेश पर नहीं था जबकि अवधेश की माता-पिता दोनों की पहले मौत हो चुकी है। और उसका बड़ा भाई दिल्ली में मौजूद है। जो कि एक माह पूर्व ही घर वापस आया था। शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस घटना की जांच पड़ताल के अलावा परिजनों से पूछताछ में जुटी हुई है। वही अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।