यूपी के विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम पहली बार ताल ठोक रही है. चुनाव को लेकर पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने तैयारी तेज कर दी है. इसी सिलसिले में वो यूपी का दौरा कर रहे हैं. गुरुवार को भी ओवैसी गाजियाबाद जिला पहुंचे थे. डासना में ओवैसी ने पार्टी के प्रदेश सचिव हाजी आरिफ के कार्यालय का उद्घाटन किया.
हालांकि, इस दौरान यहां भारी अव्यवस्थाएं देखने को मिली. बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता यहां पहुंच गए थे. भारी अव्यवस्थाओं को देखकर ओवैसी पत्रकारों से बिना बातचीत किए ही निकल गए. वो डासना से मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए.
मुरादाबाद के लिए निकले ओवैसी जब हापुड़ पहुंचे तो जगह-जगह पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई. एआईएमआईएम के कार्यकर्ता बाइक पर जमकर हुड़दंग करते भी नजर आए.
इसी बीच हाईवे पर ओवैसी के इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं को हापुड़ नगर कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह ने खदेड़ दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने परमिशन होने का हवाला दिया, लेकिन उसके बावजूद भी एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ दिया
अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ने बताया कि असदुद्दीन ओवैसी हापुड़ से होकर गुजर रहे थे. उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने भीड़ लगा रखी थी. कार्यकर्ताओं से कोविड-19 के नियमों का पालन करने को कहा गया था.