उत्तर प्रदेशहरदोई
खुले में शौच के दौरान किसान की बांके से प्रहार कर की हत्या, गांव में दहशत, पुलिस द्वारा मामले की छानबीन शुरू

हरदोई। कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम फत्तेपुर मजरा गाजू में एक 40 वर्षीय किसान की रविवार सुबह शौच के दौरान परिवार के ही लोगों ने बांके से प्रहार कर हत्या कर दी। ग्रामीणों की चीखपुकार सुनकर हत्यारे ग्राम बहदिन की तरफ भाग गये। घटना के पीछे प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है। बताते चलें कि कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम फत्तेपुर मजरा गाजू के 40 वर्षीय किसान रामनाथ पुत्र रिक्खा गांव के बाहर रविवार की सुबह खुले में शौच गया था। इसी दौरान पहले से ही घात लगाये बैठे रोशन लाल ने अपने भाई के साथ बांके से प्रहार कर रामनाथ पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की चीख पुकार से हमलावर ग्राम बहदिन की तरफ भाग गये। बीच रास्ते में 100 मीटर की दूरी पर माइनर में बांका फेंक दिया जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।
