कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर में डिजिटल माध्यम से शामिल हुईं प्रियंका गांधी, कार्यकर्ताओं से कहा- अब आपको जनता के बीच जाते रहना है
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में डिजिटल माध्यम से शामिल हुईं. शिविर को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का उद्देश्य चुनाव से पहले प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की सेना तैयार करना है. वाड्रा ने कहा आप (कार्यकर्ता) सब गांव-गांव गए और कांग्रेस का संदेश पहुंचाया,अब आपको बार-बार जनता के बीच जाते रहना है.
इसी के साथ कांग्रेस ने हर गांव कांग्रेस अभियान की शुरुआत की. पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का जिलावार प्रशिक्षण हो रहा है. प्रशिक्षण से पराक्रम अभियान के तहत 700 ट्रेनिंग कैंप कांग्रेस लगाएगी, जिसके जरिए वह 2 लाख पदाधिकारयों को प्रशिक्षित करने में लगी है.
ग्राम सभा में अध्यक्ष बनाएगी पार्टी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस ने संगठन निर्माण में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस की योजना है कि 20 दिनों में 58 हजार ग्राम सभाओं में कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाएं.
उत्तर प्रदेश के सभी 823 ब्लाकों में कांग्रेस ने कमेटियां गठित की है. 8,134 न्याय पंचायत की कमेटियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और इसके साथ-साथ ग्राम सभा अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने नए पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए एक ट्रेनिंग कैंपेन शुरू किया है, जिसके तहत 100 दिनों में लगभग 700 प्रशिक्षण कैम्प पूरे उत्तर प्रदेश में लगाए जायेंगे.
‘हर गांव में बढ़ रहा संगठन’
उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा शनिवार को जारी एक बयान के मुताबिक कांग्रेस महासचिव ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘जब मैं प्रभारी बनी तो लोगों ने कहा कि कांग्रेस का संगठन मजबूत नहीं है, जिसकी वजह से नतीजे नहीं आ रहे हैं. इसलिए मेरे प्रभारी बनने के बाद गत 25-30 साल में पहली बार हर जिले-हर गांव में कांग्रेस का संगठन धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. प्रशिक्षण का उद्देश्य था कि सबसे पहले एक दूसरे से मिले, और काम को सेवा भावना के रूप में देंखे.’’
(इनपुट-भाषा)