हेलीकॉप्टर से दुल्हन के बाहर आते ही परिवार जनों के साथ ग्रामीणों ने भी दुल्हन बनीं प्रधान का फूल बरसाकर स्वागत किया. इससे पहले भी सुनीता के ससुराल के परिवार में सास राजवती दो बार प्रधान रह चुकी हैं और इस बार का चुनाव उन्होंने अपनी बहू सुनीता को लडाया था. बहू के चुनाव जीतने के बाद श्रीपाल सिंह ने दुल्हन को हेलीकॉप्टर से गांव लाने का निश्चय किया. हेलीकॉप्टर से विदा होकर आने वाली दुल्हन और दूल्हा बेहद खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि उनके पिता ने उनका सपना पूरा किया है.