अवैध कमाई का जरिया बनीं कई पार्किंग का आवंटन निरस्त

लखनऊ: लखनऊ नगर निगम ने अवैध वसूली करने वाली कई पार्किंगों को निरस्त कर दिया है। लखनऊ नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने यह निर्णय लिया। बता दें कि इन पर्किगों में निर्धारित शुल्क से ज्यादा चार्ज वसूला जाता रहा है। जिन जगहों पर पार्किंग का आवंटन निरस्त किया गया है उनमें सहारागंज के सामनेकी पार्किंग, नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान की पार्किंग, अमीनाबाद मंदिर रोड, जनपथ मार्केट के बाहर (त्रिलोकनाथ रोड), श्रीराम टॉवर के बाहर, ग्लोब मेडिकेयर (निराला नगर), विवेकानन्द हास्पिटल, फातिमा हास्पिटल, सरकार डायग्नोसिटीक सेंटर के सामने, प्रगति बाजार कपूरथला के सामने, फन मॉल गोमती नगर के बाहर।
एसआरएस मॉल के बाहर, सिनेपालिस मॉल के बाहर, मेयो हास्पिटल के बाहर, चन्दन हास्पिटल के बाहर, पिलासियों मॉल, लोहिया हास्पिटल, विशाल मेगामार्ट (कानपुर रोड), विशाल मेगामार्ट (आशियाना), मेगामार्ट (टेढी पुलिया), आरटीओ ऑफिस, मोरंग पार्किंग संख्या छह और आठ (ट्रांसपोर्ट नगर), गोल मार्केट की भूमिगत पार्किंग, सिटी कार्ट (टेढ़ी पुलिया), लाला जुगल किशोर राज ज्वैलर्स और क्लासिक रेस्टोरेंट (महानगर), चांदगंज, बैंक ऑफ इंडिया (निरालानगर) के सामने, कोटक महिंद्रा बैंक (अलीगंज) और विशाल मेगामार्ट (जानकीपुरम)।