अमेठी में बीजेपी सरकार के मंत्री ने बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को दिया करारा जवाब।
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री एवं जिले अमेठी जिले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा आज अपने एकदिवसीय अमेठी दौरे पर पहुंचे हैं । जहां पर वह सबसे पहले मुसाफिरखाना तहसील अंतर्गत विकासखंड शुकुल बाजार पहुंच पर ब्लॉक सभागार में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक किया तथा कोविड-19 की स्थिति एवं उसके टीकाकरण के विषय में जानकारी प्राप्त की । तत्पश्चात नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक भी किया इस दौरान उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी चर्चा किया और ब्लॉक परिसर में वृक्षारोपण का कार्य संपन्न किया । इस बैठक में अमेठी की मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर सहित तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे बैठक खत्म होने के उपरांत बाहर निकलकर मीडिया से रूबरू होते हुए मोहसिन रजा ने बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के उस आरोप का जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी सरकार ढूंढ ढूंढ कर ब्राह्मणों की हत्या कर रही है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे बहुत ही अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि अगर कानून में न्याय दिलाने वाले लोग इस तरह के प्रश्न उठाएंगे चाहे सतीश चंद्र मिश्रा जी हो अथवा असदुद्दीन ओवैसी हो। वह अपराधियों में अपनी जाति और अपनी समाज के लोग को ढूंढते हैं । यही कार्य सतीश चंद्र मिश्रा जी कर रहे हैं । यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है । ऐसे लोग देश की सियासत में हैं जो देश की जनता को गुमराह करके विकास कार्यों में रोड़ा बनते हैं । सतीश चंद्र मिश्रा जी को बहन जी के समय का नारा याद दिलाना चाहता हूं जब उन्होंने कहा था “तिलक तराजू और तलवार इनको मारो…चार”। यह नारा किसका था अगर इस बात का जवाब सतीश चंद्र मिश्रा जी हमें दे देंगे तो मैं अपने ब्राह्मण भाइयों ऐसे समाज और क्षत्रिय समाज के भाइयों को बता दूंगा। सबका साथ सबका विकास और सब के विश्वास के मूल मंत्र पर आइए हमने अपराधियों से उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त किया है और आप उसमें जातियां ढूंढ रहे हैं । असदुद्दीन ओवैसी आए हुए थे और उन्होंने कहा था कि यह जितने भी इन काउंटर हो रहे हैं उस एनकाउंटर में इतने प्रतिशत मुसलमान मारे गए हैं। अगर ऐसी मानसिकता किसी की होगी तो वह कौन सी राजनीति कर रहा होगा आप खुद ही जान सकते हैं । ऐसे लोग देश और प्रदेश का विकास कैसे करेंगे यह सब ध्रुवीकरण करने वाले लोग हैं । यह राष्ट्र की सेना पर सवाल उठाते हैं यह लोग उत्तर प्रदेश की पुलिस पर सवाल उठाते हैं जब वह आतंकवादियों को पकड़ती है यह मनोबल तोड़ने वाले लोग हैं । यह जनता के हितों के लिए काम नहीं करते हैं और यह लोग टुकड़े टुकड़े गैंग के लोग हैं। ना तो इनके पास नेता है और ना ही कोई नीति है इसीलिए यह लोग हाशिए पर पड़े हुए हैं देश और प्रदेश की जनता इनको जान चुकी है।