अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान नृपेंद्र मिश्र ने बुधवार की सुबह श्री राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लिया. यहां विश्वामित्र आश्रम में भी टाटा कंसलटेंसी आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा और लार्सन एंड टूब्रो के तकनीकी विशेषज्ञों के साथ निर्माण कार्य की प्रगति पर जानकारी ली. इसके बाद अयोध्या के सर्किट हाउस में नृपेंद्र मिश्रा ने निर्माण कार्य से जुड़े सभी सदस्यों और इकाइयों के प्रभारियों से क्रमवार उनके कार्य का अपडेट लिया. बुनियाद का काम और बेहतर तरीके से हो इसके लिए विशेष रूप से आमंत्रित आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा ने कई प्रस्ताव भी नृपेंद्र मिश्र के सामने रखे.