ताज़ा ख़बर

Weather Update: यूपी-बिहार सहित इन राज्यों में आज होगी भारी बारिश, जानें देश के मौसम का हाल

देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग (Weather department) का कहना है कि बिहार (Bihar) और पूर्वी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की उम्मीद है, क्योंकि अगले तीन दिनों तक इस क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार, 27 अगस्त तक भारी बारिश के साथ-साथ तेज हवाओं का चलना जारी रहने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि अगले कुछ घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, संभल, सियाना, बहजोई समेत कई क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार और गुरुवार को यहां मौसम शुष्क रहने की संभावना है, हालांकि NCR में हल्की हल्की बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार राजधानी में शुक्रवार को हल्की बारिश की वापसी की संभावना है, जबकि इस सप्ताह के अंत में तेज बारिश हो सकती है. आईएमडी के अनुसार, अगले चार से पांच दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में कमजोर मॉनसून की स्थिति बने रहने की संभावना है.

बिहार में, राज्य भर में भारी बारिश, गरज, बिजली और आंधी की उच्च संभावना के कारण शुक्रवार तक सभी जिलों को येलो अलर्ट (स्थानीय मौसम के बारे में ‘जागरूक’) के तहत रखा गया है. वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में स्थित अधिकांश जिलों में भी इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी, और इसलिए वे भी इस पूर्वानुमान अवधि के दौरान येलो अलर्ट पर रहेंगे.

दरअसल कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. 24 अगस्त यानी मंगलवार को IMD ने उत्तर प्रदेश के अधिकांश स्थानों और बिहार में कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई. केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) की मंगलवार शाम जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, लगातार गीले मौसम के कारण, इन दोनों राज्यों में कई नदियां औसत स्तर से ऊपर बह रही हैं.

गंगा और महानंदा नदियों के बढ़ा पानी का स्तर

मुख्य गंगा नदी उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद और बलिया और बिहार के पटना, मुंगेर और भागलपुर जिलों में सामान्य से गंभीर बाढ़ की स्थिति में बह रही है, हालांकि गिरते रुझान के साथ. इन राज्यों में कई अन्य नदियों को भी मंगलवार, 24 अगस्त तक गंभीर से सामान्य से अधिक बाढ़ की स्थिति में बहने के लिए दर्ज किया गया था. इसके अलावा, नेपाल में तीव्र वर्षा गतिविधि के कारण, भारत के पड़ोसी देश में उत्पन्न होने वाली नदियों की निचली पहुंच में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और साथ ही गंगा और महानंदा नदियों के निचले इलाकों में भीगने की आशंका के साथ, सीडब्ल्यूसी ने इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए सावधानी बरतने का आग्रह किया है.

बिहार और उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश

इसके अलावा, बुधवार की सुबह DWC के अपडेट के अनुसार, बिहार और यूपी के भीतर कई नदियों में पानी के स्तर में बढ़त देखी गई है, वहीं लगातार बारिश होने के वजह से उनके जल स्तर में और भी वृद्धि होने का अनुमान है. चूंकि बिहार और उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है, इन दोनों राज्यों में जून में मानसून अवधि की शुरुआत के बाद से सामान्य मौसमी बारिश हुई है. बिहार में 1 जून से 24 अगस्त के बीच जहां 845.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है, वहीं यूपी में 542.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है. यूपी के भीतर, राज्य के पूर्वी हिस्से में 625.6 मिमी की सामान्य बारिश हुई है, जबकि पश्चिमी उपखंड में 419.5 मिमी पर 20 प्रतिशत ‘घाटे’ बारिश हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button