
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं. सिद्धार्थ के इस तरह से चले जाने से पूरी इंडस्ट्री में मातम छा गया है. उनके फैंस और परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. सिद्धार्थ की दोस्त शहनाज गिल भी बुरी तरह से टूट गई हैं. सिद्धार्थ और शहनाज को फैंस हमेशा साथ में देखना चाहते थे मगर अब ये जोड़ी टूट गई है.
सिद्धार्थ शुक्ला अब पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शहनाज गिल की हालत देखकर हर किसी की आंखों से आंसू आ जाएंगे.
सिद्धार्थ का नाम लेकर चिल्लाईं शहनाज
सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन करने के लिए शहनाज गिल श्मशान घाट गई थीं. वह अपने भाई शहबाज के साथ श्मशान घाट गई थीं. शहनाज का बहुत बुरा हाल है.एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह चिल्लाते हुए एंबुलेंस के पास भागकर जाती हैं. इस एंबुलेंस में सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर रखा हुआ है. शहनाज को संभालने के लिए उनका भाई भी उनके पीछे-पीछे भागता है.
यहां देखिए शहनाज गिल का वीडियो
she said sidharth 😭😭😭😭😭 pic.twitter.com/iSt03BqqyP
— Shehnaaz_ki_updates (@SanaKiUpdate) September 3, 2021
शहनाज की हालत है खराब
शहनाज के पिता संतोख सिंह सुख ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में बताया था कि शहनाज की हालत ठीक नहीं है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है ये सब कैसे हो गया.
अली गोनी ने भी बताया शहनाज का हाल
टीवी एक्टर अली गोनी और जैस्मीन भसीन का भी सिद्धार्थ के निधन ने दिल टूट गया है. वह मुंबई में नहीं थे. मगर जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला तो वह वापस आ गए थे और सिद्धार्थ के घर गए थे. सिद्धार्थ के घर पर उनसे शहनाज का हाल देखा नहीं गया. उन्होंने एक इमोशनल ट्वीट किया और शहनाज का हाल बताया. उन्होंने ट्वीट किया-चेहरा जो हमेशा हंसते हुए देखा.. खुश देखा.. लेकिन आज जैसा देखा बस दिल टूट गया. मजबूत रहो सना.
आपको बता दें शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती बिग बॉस 13 के दौरान हुई थी. दोनों की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया जाता था. दोनों ने बिग बॉस 13 के बाद साथ में कई प्रोजेक्ट्स में काम किया है. दोनों को साथ में फैंस देखना पसंद करते थे. हाल ही में दोनों डांस दीवाने 3 में साथ में नजर आए थे.