उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरलखनऊ

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का 21 को लखनऊ दौरा: लालजी टंडन प्रतिमा का अनावरण व पूर्व सीएम कल्याण सिंह से करेंगे भेंट

लखनऊ : लखनऊ के सांसद एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर बुधवार यानी 21 जुलाई को लखनऊ पहुंच रहे हैं. वे यहां मल्टी लेवल पार्किंग का लोकार्पण तथा हजरतगंज के सामने स्थापित स्वर्गीय लालजी टंडन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. रक्षा मंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. दूसरी तरफ एसपीजीआई में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का भी हाल लेने भी रक्षा मंत्री जाएंगे.
लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 21 जुलाई को प्रातः 10:35 बजे लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वे हजरतगंज के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां मल्टी लेवल पार्किंग, हजरतगंज के सामने स्थापित (पूर्व राज्यपाल मध्य प्रदेश एवं बिहार) स्वर्गीय लालजी टंडन की प्रतिमा का प्रातः 11:00 अनावरण करेंगे.
मुकेश शर्मा ने बताया कि अनावरण कार्यक्रम के उपरांत अपराह्न 12:00 बजे वहां से प्रस्थान कर 12:15 बजे संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एस.जी.पी.जी.आई) पहुंचेंगे. रक्षा मंत्री यहां पर भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, कल्याण सिंह से भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे. एसपीजीआई से अपराह्न 12:40 बजे सीधे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे, और अपराह्न 1:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
गौरतलब है कि 89 वर्षीय कल्याण सिंह को गत 4 जुलाई को संक्रमण और बेहाशी के कारण एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उनका इलाज राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान में चल रहा था. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत स्थिर है. उन्हें नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर (एनआईवी) सपोर्ट से ऑक्सीजन दिया जा रहा है.
सोमवार को हालत में कुछ सुधार नजर आया है. उनके पेट में दर्द खत्म हो गया है और सूजन कम है.  एसजीपीजीआई के क्रिटिकल केयर आईसीयू में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत शनिवार को बिगड़ गई थी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के साथ ही पेट फूल रहा था. ऐसे में रविवार को आक्सीजन थेरेपी दी गई. एंटीबायोटिक्स दवाएं बढाई गई हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button