विदेश

मॉरीशस के एमजीआई में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

मॉरीशस के महात्मा गाँधी संस्थान (एमजीआई) में भारतीय आजादी के अमृत महोत्सव पर भव्य आयोजन किया गया। संस्थान के सृजनात्मक लेखन और प्रकाशन विभाग की तरफ से, इस मौके पर हिंदी की चर्चित पत्रिका, बसंत के बाल विशेषांक का लोकार्पण भी हुआ। चार दशकों से प्रकाशित हो रही इस पत्रिका में, देश विदेश के चर्चित लेखकों की कृतियों को शामिल किया गया है। भारतीय उच्चायोग के सहयोग से आयोजित इस समारोह में, रंगारंग कार्यक्रम भी हुआ।

सृजनात्मक लेखन विभाग के अध्यक्ष और आयोजक डॉ. कृष्ण कुमार झा ने कहा कि हमारा मकसद विशेषांक के लोकार्पण के साथ छात्रों और कलाकारों को भारतीय आजादी के अमृत महोत्सव से जोड़ना भी है। हमें ख़ुशी है कि हम सभी ‘आजादी का अमृत महोत्सव अभियान’ का हिस्सा बन रहे हैं। एमजीआई के डायरेक्टर जनरल आर. रामप्रताब ने कहा कि शिक्षा एक पासपोर्ट की तरह है जिसके जरिए दुनिया के किसी भी देश में सफलता हासिल की जा सकती है।

भारत के वयोवृद्ध साहित्यकार रामदरश मिश्र का बंसन्त पत्रिका के विशेषांक पर एक वीडियो सन्देश प्रसारित किया गया। जिसमें उन्होंने पत्रिका के संपादक और हिंदी लेखकों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि भारतीय उच्चायोग के फर्स्ट सेक्रेटरी अंकुश कपूर और मॉरीशस शिक्षा मंत्रालय के उप निदेशक निरंजन बिगन भी मौजूद थे। उन्होंने कविता लेखन और पोस्टर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले छात्रों को पुरस्कार दिया ।

इस मौके पर एसबीआई के सीईओ सुधीर कुमार शर्मा, इंडियन ऑयल मॉरीशस लिमिटेड के वाईस प्रेसिडेंट ज्योतिष कुमार झा, अप्रवासी घाट ट्रस्ट फंड के अध्यक्ष ऋषिराज कन्हाई , विश्व हिंदी सचिवालय के उप महासचिव डॉ. माधुरी रामधारी के अलावा भोजपुरी स्पीकिंग यूनियन की अध्यक्ष डॉ. सरिता बुद्धू, प्रोफ़ेसर हेमराज सुन्दर , एमजीआईके सभी विभागाध्यक्ष और मॉरीशस के प्रख्यात साहित्यकार रामदेव धुरंधर मौजूद थे । समारोह का समापन बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम से हुआ।

Editor In Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button