मैं फर्स्ट ईयर कॉमर्स की ड्रॉपआउट छात्रा हूँ- गौहर खान
वेबसीरीज ‘शिक्षा मंडल’ में अपनी भूमिका को लेकर पॉपुलर एक्टर गौहर खान इन दिनों खासी चर्चा में हैं। शिक्षा मंडल और अन्य बिंदुओं को लेकर उनसे खास बातचीत हुई। गौहर से हुई बातचीत के मुख्य अंश–
शिक्षा मंडल को लेकर आपकी पहली राय क्या थी?
यह सीरीज़ किसी एक विशेष घोटाले की तरफ इशारा नहीं कर रही है बल्कि यह सीरीज़ शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे घोटालों के बारे में काल्पनिक कहानी बयान कर रही है। कुल मिलाकर स्क्रिप्ट बहुत ही रोचक और रोमांचकारी थी। इसमें ड्रामा, एक्शन के साथ एंटरटेनमेंट भी है। कॉन्सेप्ट ही ऐसा था जिसके कारण हम स्क्रिप्ट की तरफ खींचे चले आए। यह पहला मौका है जब मैं इस अद्भुत सीरीज़ के ज़रिए इतना एक्शन कर रही हूँ। दिलचस्प बात यह है कि अभी पिछले साल किसी ने मुझसे पूछा था कि मेरी विशलिस्ट में क्या है, तो मैंने उन्हें कहा था एक्शन। एक्शन एक ऐसी शैली है जिसे मैं करना चाहती थी और मुझे लगता है, मैंने कर दिखाया। यह मेरे लिए इसलिए भी खास है क्योंकि एमएक्स प्लेयर के साथ यह मेरा पहली सीरीज़ है।
इस सीरीज के लिए आपने घुड़सवारी सीखी, कैसा अनुभव रहा?
जब मैं शूटिंग कर रही थी तो मैंने अपने पिता को बहुत याद किया क्योंकि शिक्षा मंडल की शूटिंग शुरू करने से कुछ महीने पहले ही मैंने उन्हें खो दिया था। हर बार जब मैं घोड़े के करीब आती या उसकी सवारी करती, मैं वास्तव में उन्हें बहुत याद करती थी क्योंकि हमेशा उनकी इच्छा थी कि उनके बच्चे घुड़सवारी करें। घोड़े उनका जुनून थे। वह कई घोड़ों के मालिक थे और घोड़ों को अपने बच्चों की तरह प्यार करते थे। इसलिए जब मैंने घुड़सवारी शुरू की, तो मैं उनके बारे में सोचकर लगभग रो पड़ी। मुझे लगा कि वह कहीं ऊपर से मुझे देखकर बहुत खुश होंगे। अब मैं घोड़े की सवारी करने और उसे चलाने, स्प्रिंट और सरपट दौड़ने में सक्षम हूँ।
महिला पुलिस की भूमिका निभाने का अनुभव कैसा रहा?
जब शिक्षा मंडल का ट्रेलर सामने आया, तो मैं बहुत भावुक हो गई क्योंकि मेरे पिताजी मुझे हमेशा से वर्दी में देखना चाहते थे। वह अक्सर मुझसे कहते थे, तुम्हें एक पुलिस वाले की भूमिका निभानी चाहिए, तुम उसमें शानदार लगोगी। शिक्षा मंडल में अनुराधा को उसके काम के लिए सम्मान दिया जाता है, ना कि औरत होने के नाते उसे दबाव का सामना करना पड़ता है। इसमें कोई लिंग राजनीति नहीं है। वास्तविकता में, वह अपने उच्च अधिकारियों द्वारा एक विश्वसनीय पेशेवर है। अफजल सर ने स्क्रिप्ट में यह सुनिश्चित किया है कि अनुराधा ताकत, ज्ञान और एक एसपी और टास्क फोर्स यूनिट का नेतृत्व करने वाली किसी व्यक्ति के लिए आवश्यक हर चीज का प्रतीक हो। व्यक्तिगत स्तर पर वह समझौता करती है क्योंकि वह एक कामकाजी महिला है। अपने निजी जीवन और काम के मोर्चे पर उसने बहुत बढ़िया संतुलन बनाए रखा है।
अपने किरदार और स्वयं के बीच यदि आपको समानता करने को कहा जाए तो अपनी यात्रा को आप कैसे देखती हैं?
अनुराधा ने पढ़ाई कर खुद को शिक्षित किया और खुद को एक मुकाम पर पहुँचाया। वह कभी शॉर्टकट नहीं अपनाएगी। रही मेरी बात तो मैंने वास्तव में कोई औपचारिक शिक्षा नहीं ली है। मैं फर्स्ट ईयर कॉमर्स की ड्रॉपआउट छात्रा हूँ। मैं जहाँ हूँ, वहाँ तक पहुंचने के लिए मैंने काफी संघर्ष किया है। साथ ही मैं क्या कर रही हूँ और मुझे कितना प्रासंगिक होना चाहिए मैंने उस पर काम किया है।