मनोरंजन
बालाजी मैजिक स्टूडिओ द्वारा प्रस्तुत हिंदी वेब सीरीज़ “द स्मोकर”
21 सितंबर को यूट्यूब चैनल पर होगी रिलीज।

21 सितंबर 2022 को बालाजी मैजिक स्टुडिओ के यूट्यूब चैनल पर होगी रिलीज़ |
इस वेब सिरीज के पहले सीजन में तीन एपीसोड होंगे |
इस सिरिज के मुख्य भूमिका में विशाल आनंद, करन उपाध्याय, अखिलजीत पटेल, शैलेन्द्र मिश्रा, दिव्या, विक्की राना व विजय दूबे है|
इस फिल्म के लेखक और क्रीएटर विशाल आनंद हैं, तथा निर्देशक करन उपाध्याय है।
ये वेब सिरिज धूम्रपान से होने वाले नुक़सान से बचने का संदेश देती हैं |