बड़ी खबर

दिल्ली में कोरोना का बढ़ता ग्राफ।

रविवार को 2500 लोग कोरोना पॉजिटिव ।

दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. लगातार चौथे दिन दो हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए हैं. रविवार को कोरोना के 2500 के करीब नए मामले सामने आए हैं, जबकि दो की वायरस ने जान ले ली. स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान 2423 नए मामले संक्रमित मिले. यह आंकड़ा बीती तीन फरवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं. उस वक्त 2668 केस सामने आए थे. इसके साथ ही अब संक्रमण दर बढ़कर 14.97 फीसदी हो गई है, इससे पहले 22 जनवरी को 16.36 फीसदी थी. अब राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 8 हजार के पार हो गई है.

बीते दिन कोरोना के 2,419 नए मामले सामने आए थे. वहीं, दो मरीजों की मौत हुई थी. वहीं, बीते गुरुवार यानी 4 अगस्त को दिल्ली में 2,202 नए मामले आए थे और चार मरीजों की मौत हुई थी. विशेषज्ञों की मानें तो पिछले तीन दिनों से कोरोना के दो हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, जो चिंता की बात है. पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ती जा रही है.

Editor In Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button