मनोरंजन

अगस्त में स्थानीय भाषाओं में डब ब्लॉकबस्टर अंतर्राष्ट्रीय शोज़ की बरसात।

हर देश की अपनी कुछ खास कहानियां होती हैं, जिनमें पूरी दुनिया को आकर्षित करने की काबिलियत होती है। इनमें से कुछ कहानियों से हम जुड़ जाते हैं, कुछ हमें प्रेरित करती हैं और कुछ हमारे बुरे दिनों में हमारा साथ देती हैं। एमएक्स प्लेयर इस अगस्त लाइनअप में दुनिया भर की इन्हीं खास कहानियों को आपके करीब ला रहा है। अंतर्राष्ट्रीय शोज़ के भारत के सबसे बड़े संग्रह एमएक्स वी-देसी पर अपनी पसंद की भाषा में इन कहानियों का आनंद लिया जा सकता है। इनमें कोरियाई, ताइवानी, हॉलीवुड और तुर्की ड्रामा शामिल किए गए हैं, जिन्हें हिंदी, तमिल, तेलुगू, मराठी, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम जैसी स्थानीय भाषाओं में एमएक्स वी-देसी पर देखा जा सकता है। इसकी शुरुआत तीन अगस्त से हो चुकी है, जहां इस प्लेटफॉर्म पर हर बुधवार नए शोज़ प्रस्तुत किए जा रहे हैं, जिनमें दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों की अलग-अलग भावनाएं हैं।
इस बिंज महोत्सव की शुरुआत 16 एपिसोड के ब्लॉकबस्टर कोरियाई ड्रामा ‘वन द वुमन’ के साथ हो चुकी है, जिसमें भावनाओं का सैलाब है। हिंदी, तमिल, तेलुगू, मराठी, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में डब किए गए इस शो में एक शख्त महिला अधिवक्ता की कहानी है, जो एक दुर्घटना के बाद अपनी हमशक्ल के जरिए कई जगहों पर जाती हैं, जो स्वभाव में उनसे पूरी तरह अलग है।
इसके बाद प्रस्तुत किया जाएगा ‘कज़गन’, जो एक बेमिसाल फैमिली ड्रामा है। 71 एपिसोड के इस तुर्की ड्रामा में हर संभव तरीके से हर तरह की भावनाएं दिखाई गई हैं। इसमें ‘कज़गन’ परिवार की कहानी है, जिनकी ज़िंदगी उस वक्त एक दुखद मोड़ लेती है, जब उनके पिता को बंदी बना लिया जाता है। कज़गन अब हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है, जिसे 10 अगस्त से सिर्फ एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जाएगा। अब ‘औरोराज़ टी गार्डन मिस्ट्रीज’ में औरोरा/रो के जरिए अपने इस सपने को जी लीजिए, जहां वो अपने दोस्तों के साथ रियल मडर्स क्लब में शामिल होकर मामलों को सुलझाती हैं। 28 एपिसोड का यह शो अब हिंदी में भी उपलब्ध है। औरोराज़ टी गार्डन मिस्ट्रीज़ 17 अगस्त से स्ट्रीम होगी।
एक नया नवेला जांचकर्ता और एक मशहूर फॉरेंसिक डॉक्टर एक सच का पता लगाने और एक गंभीर मामले को न्याय के कठघरे में लाने के लिए एक होते हैं, जबकि उन दोनों का रिश्ता बड़ा उलझा हुआ होता है। यह कहानी है कोरियाई शो ‘साइन’ की, जो अब हिंदी, तमिल, तेलुगू, मराठी, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध है। यह शो भी 17 अगस्त से स्ट्रीम किया जाएगा।
‘डेजा वू’ एक ताइवानी ड्रामा सीरीज़ है, जिसमें ज़ू हाई लिन और एक रहस्यमय अजनबी के द्वारा दिए गए ऑफर की कहानी है। हिंदी में डब किया गया 24 एपिसोड का यह शो 24 अगस्त से स्ट्रीम किया जाएगा। यह सच है कि लाचारी किसी भी इंसान को अपने नैतिक मूल्यों से भटकने पर मजबूर कर सकती है। ‘योंग-पाल’ एक प्रतिभाशाली सर्जन की कहानी है, जो अपनी बहन के इलाज के लिए पैसे जुटाने की जद्दोजहद में है और फिर वो एक उलझी हुई साजिश में फंस जाता है और इसके दुष्परिणाम सामने आते हैं। 18 एपिसोड की यह सीरीज़ हिंदी, तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध है। यह 31 अगस्त से स्ट्रीम की जाएगी।

Editor In Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button