मुंबई : फिल्मकार संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के प्रोडक्शन हाउस और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने (Madhuri Dixit Nene) ने सोमवार को ‘देवदास’ (Devdas) की 19वीं वर्षगांठ मनाई और 1955 में बनी इसी नाम की फिल्म में शानदार अभिनय करने वाले दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को श्रद्धांजलि दी.
शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास पर आधारित फिल्मकार बिमल रॉय की फिल्म ‘देवदास’ में दिलीप कुमार और भंसाली के निर्देशन में 2002 में बनी फिल्म में शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. ‘भंसाली प्रोडक्शंस’ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कुमार की ‘देवदास’ और शाहरुख की ‘देवदास’ के पोस्टर साझे किए गए.
ट्वीट में लिखा गया, ’19 साल पहले इस प्रेम गाथा ने हमारे दिल में जगह बनाई और इसके रुहानी संगीत के साथ यह अब भी हमारे दिलों में बरकरार है. हम दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देते हैं. देवदास की तरह आप भी अमर रहेंगे.’
दिलीप कुमार की ‘देवदास’ में वैजयंती माला ने चंद्रमुखी और सुचित्रा सेन ने पार्वती/पारो का किरदार निभाया था. शाहरुख अभिनीत देवदास में ऐश्वर्या राय बच्चन ने पारो और माधुरी ने चंद्रमुखी के किरदार को पर्दे पर जिया था.
माधुरी ने यादों को किया ताजा
माधुरी ने कहा, ‘देवदास के सेट की कुछ शानदार और अच्छी यादें ताजा हो गईं. यह 19 साल बीतने के बाद भी अभी की बात लगती है. इन्हें साझा करने के लिए संजय का शुक्रिया. ये हमेशा मेरे दिल में जीवित रहेंगी. हम दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देते हैं. देवदास की तरह आप हमेशा अमर रहेंगे.’
श्रेया घोषाल को मिली शोहरत
‘देवदास’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली गायिका श्रेया घोषाल ने कहा, ‘यह अब भी मेरी यादों में जीवंत है. संगीत बनाने के जादुई वर्ष. मैं 16 साल की बच्ची पर विश्वास करने के लिए संजय लीला भंसाली जी की हमेशा आभारी रहूंगी. मैं अपने माता-पिता की बहुत आभारी हूं, जो दिन-रात मेरे साथ रहे और मैं जो आज हूं, उन्हीं की बदौलत हूं.’