बड़ी खबर

कानपुर के घाटमपुर में बड़ा हादसा ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 24 की मौत।

20 से ज्यादा घायल। मुख्यमंत्री ने जन हानि पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार को दो लाख एवं घायलों को पचास हजार देने का ऐलान किया है।

कानपुर: घाटमपुर में शनिवार रात दर्दनाक हादसा हुआ है। श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। हादसे में 24 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही आनन-फानन में घटनास्थल पर पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी पहुंच गए। पुलिस टीम स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। घायलों को तालाब से निकाल कर पास की सीएचसी में भर्ती कराया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में 40 से ज्यादा श्रद्धालु सवार थे. ये सभी फतेहपुर जिले के चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन कर वापस अपने गांव कोरथा जा रहे थे। वापस लौटते समय घाटमपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में गंभीरपुर गांव के पास सड़क किनारे एक तालाब में इनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटते ही चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पहुंच गए। पुलिस एवं ग्रामीण राहत कार्य में जुटे हुए हैं अभी तक 20 शवों को निकाला जा चुका है । यह सभी एक मुंडन संस्कार कराकर चंद्रिका देवी से लौट रहे थे जिस बच्चे का मुंडन संस्कार था वह भी इस दुर्घटना में मारा गया है ट्रैक्टर इस बच्चे का पिता चला रहा था। मुख्यमंत्री ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार को 200000 एवं घायलों को 50,000 देने का ऐलान किया है साथ ही उन्होंने मंत्री राकेश सचान एवं अजीत पाल को तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है। इस पूरे राहत कार्य की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री स्वयं कर रहे हैं।

Editor In Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button