उत्तर प्रदेश

प्रदेश में 75 नये विकास खण्ड बनाए जाएंगे: केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ: 27 जुलाई 2022 :उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 75 नए विकास खंड कार्यालय बनाए जाएंगे । ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि इसके लिए जल्दी से जल्दी प्रस्ताव बनाकर बनाकर प्रस्तुत किया जाए । उन्होंने कहा पुराने जर्जर विकास खण्ड भवनों की मरम्मत का प्रपोजल भी बनाकर दिया जाए ।उन्होंने कहा कि अमृत सरोवरो के निर्माण के संबंध में स्टेट लेवल पर नोडल अफसर की तैनाती की जाए। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रदेश के 7500 अमृत सरोवरों पर झंडारोहण किया जाएगा, उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्य योजना बना ली जाए कि प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवरों पर झंडारोहण हो सके। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य में और अधिक तेजी लाई जाए ।अमृत सरोवर आकर्षक बनाये जांए और ग्रामीण पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किए जाएं ।वहां पर अच्छी किस्म के बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि वहां पर वृक्षारोपण की पर्याप्त व्यवस्था की जाए और पौधों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। अमृत सरोवरों के निर्माण में निर्धारित गाइडलाइन का पालन किया जाए। केशव प्रसाद मौर्य आज विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में ग्राम्य विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने बुंदेलखंड में प्राचीन काल में बनाए गए तालाबों का उदाहरण देते हुए कहा कि प्राचीन काल में बुंदेलखंड में बहुत अच्छे तालाब बनाए गए हैं, उसी तरह के तालाब/ अमृत सरोवरों का निर्माण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए । उन्होंने कहा कि अमृत सरोवरों के निर्माण के निरीक्षण की रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत की जाए।अमृत सरोवरों के निर्माण में पैसे की कहीं कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। कृषि उत्पादन आयुक्त/अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास विभाग मनोज कुमार सिंह ने बताया गया कि12000 अमृत सरोवरो पर काम चल रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य पर अधिक से अधिक फोकस किया जाए और वहां पर उच्च कोटि के शिलान्यास /उद्घाटन के पत्थर लगाए जाएं ।उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी तालाब में कहीं भी जलकुंभी नहीं रहनी चाहिए इसका कार्य मनरेगा से कराया जाए । ग्राम्य विकास आयुक्त जी० एस० प्रियदर्शी ने बताया गया कि मनरेगा मेटो का रू० 1600 करोड़ से अधिक का भुगतान कर दिया गया है । उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मनरेगा मजदूरों और मेटों का भुगतान समयबद्ध रूप से किया जाए।

उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रत्येक विकासखंड के अंदर 10 -10 गांवों में कैंप लगाकर मनरेगा जॉब कार्डो के सत्यापन की कार्रवाई की जाए तथा वहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए गए 10 आवासों का निरीक्षण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी जॉब कार्ड को आधार से जोड़ने की कार्यवाही में तेजी लाई जाय । निर्देश दिए 75 विलुप्तप्राय नदियों के पुनरुद्धार के कार्य में तेजी लाई जाए ।बताया गया कि 64 पर काम चल रहा है ।उन्होंने कहा कि नदियों के पुनरुद्धार का प्रजेंटेशन किसी साइट पर कराया जाए। विधायक निधि में नए कामों को जोड़ने के लिए तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और कहा इस सभी कार्यों की बुकलेट छपवा कर सभी जनप्रतिनिधियों , जिलाधिकारियों व मुख्य विकास अधिकारियों को दी जाए। उन्होंने कहा कि इस बुकलेट में विभागीय योजनाओं का भी उल्लेख किया जाए । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना में 25000 आवासों की निर्माण कराया जाएगा ,इसकी लांचिंग बड़े स्तर पर करायी जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि खंड विकास अधिकारियों के प्रमोशन के लिए जल्दी से जल्दी डीपीसी कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्य और जिले को देखते हुए ग्राम्य विकास विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की जाय । जिन विकास खंडों में खंड विकास अधिकारी नहीं है, वहां पर ज्वाइंट बी. डी. ओ. तैनात करने की कार्यवाही तत्परता के साथ की जाए। उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारियों की भर्ती के लिए अधियाचन आदि की कार्यवाही तीव्र गति से की जाए। विकास खंडों में भारत निर्माण सेवा केंद्र बनाए जाने के कार्य मे तत्परता बरती जाए। उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी 826 विकास खंडों के दो- दो प्रधानों का चयन करके उनका सम्मेलन कराया जाए। श्री मौर्य ने कहा सांसद आदर्श ग्रामो के कार्यों पर भी फोकस किया जाए और वहां पर पब्लिक एक्टिविटी भी कराई जाए ।उन्होंने कहा कि ग्राम्य विकास विभाग की नई वेबसाइट बनाई जा रही है ,उसमे सभी सूचनाएं अद्यतन रखी जाए ।उन्होंने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ई -लर्निग सेंटर बनाए जाने के भी निर्देश दिए। बैठक में राज्यमन्त्री ग्राम्य विकास विभाग श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त/ अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास, मनोज कुमार सिंह, ग्राम्य विकास आयुक्त,
जी एस प्रियदर्शी ,अपर आयुक्त, मनरेगा योगेश कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Editor In Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button