उत्तर प्रदेशकौशांबी

केशव मौर्य के समर्थन में पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय बोले- गोली का जवाब गोले से देने का फैसला भाजपा ने किया

  • केवल हमारी सरकार ही राष्ट्र को मजबूत बना सकती है: रीता बहुगुणा जोशी
  • जय परशुराम जय श्री राम के नारों से गूंज उठा प्रबुद्ध वर्ग संवाद

कौशाम्बी/सिराथू। विधानसभा सिराथू के कड़ा मंडल में पहुंचे भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रीता बहुगुणा जोशी। प्रबुद्ध वर्ग संवाद कड़ा मंडल गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज जय परशुराम जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। लोगों ने नारों के साथ विजयवर्गीय और रीता बहुगुणा जोशी का स्वागत किया।

लोग सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगते हैं…

महासचिव वर्गीय ने कहा देश में मोदी हटाओ अभियान चल रहा है आपको उससे बचकर केशव और कमल को चुनना है। वर्गीय बोले पहले देश की सीमा पर गोली चलाने के लिए दिल्ली से पूछना पड़ता था लेकिन अब गोली का जवाब गोले से देने का फैसला भाजपा सरकार ने किया है। विपक्ष को निशाना बनाते हुए वर्गीय बोले लोग सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगते हैं जबकि सैनिक हमारे लिए साधु-सन्यासी के समान हैं। महासचिव ने कहा राम भक्तों पर गोली चलाने वाले अब इस राम मंदिर से अच्छा मंदिर बनाने की बात कर रहे हैं।

विजय वर्गीय बोले प्रबुद्ध वर्ग से समाज में असर और प्रभाव है इसलिए लोगों और समाज में भाजपा जैसे ज्योति का दीपक जलाते रहे। और कहा आप सब प्रबुद्ध जन के दर्शन से महाकाल के दर्शन हो गए। साथ ही जनसंख्या नियंत्रण कानून का भी जिक्र करते हुए कहा कि आप सब के सहयोग से ही यह कानून लागू हो पाएगा।

केवल हमारी सरकार ही राष्ट्र को मजबूत बना सकती है

मंच पर आते ही ब्राम्हणों की प्रशंसा करते हुए कहा ब्राह्मण समाज ने लोगों को सत्ता में बैठाया है कभी किसी चीज का लोभ नहीं किया। मंत्री जोशी बोली केवल हमारी सरकार ही राष्ट्र को मजबूत बना सकती है, हमारी संस्कृति बचा सकती है और हमें सुरक्षा प्रदान कर सकती है। केशव प्रसाद मौर्य की तारीफ करते हुए रीता बहुगुणा जोशी बोली, ऐसे मौके बार-बार नहीं आते आपने पहले भी मुख्यमंत्री दिया है अब उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य को नहीं खोना है। मंत्री रीता जोशी ने कहा अगर आपको केशव मौर्य को खोजना है तो किसी गली नुक्कड़ में नहीं, विकास की डोर में खोजो जरूर मिलेंगे।

त्रिदेव संगम में पवित्र डुबकी लगाने पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य

इससे पहले यूपी के डिप्टी सीएम और विधानसभा सिराथू से प्रत्याशी केशव मौर्य शनिवार को अपने विधानसभा के कड़ा मंडल के त्रिदेव संगम में पहुंचे‌। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने यूथ अध्यक्ष, महामंत्री और प्रभारियों से मिलकर त्रिदेव संगम पर कड़ा मंडल के गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया।

सिराथू की जीत के लिए मैं पूरी तरह से आश्वस्त- केशव मौर्य

जनसभा को संबोधित करते हुए केशव मौर्य कहा मेरी इस अत्यधिक व्यस्तता में भी जो आप लोग हनुमान जी की शक्तिशाली सेना की तरह निस्वार्थ काम कर रहे हैं इसलिए ही सिराथू की जीत के लिए मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं। डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पिछले 2 चरणों में जो मतदान हुआ है उसमें साइकिल उड़कर सैफई चली गई है साथ ही कहा जैसे सिराथू में सपा, बसपा और कांग्रेस का कोई अता पता नहीं है वैसे ही पूरे प्रदेश में भी इन सबका कोई अता पता नहीं है।

केशव मौर्य ने डबल इंजन को माध्यम बताते हुए कहा कि जब डबल इंजन की सरकार नहीं थी तो लोगों की जमीने कब्जा होती थी और पूरी तरह गुंडाराज था लेकिन अब न ऐसा हुआ है और न होगा। साथ ही भू माफियाओं को सावधान करते हुए कहा अगर कोई अवैध कब्जा करता है तो उसे खाली कराकर गरीबों को मकान और बच्चों के स्कूल का निर्माण किया जाएगा। डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप लोग जो जनता से वादा करेंगे वो वादा आपका नहीं केशव प्रसाद मौर्य का वादा होगा साथ ही योजनाओं को बताते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को किसी भी योजना से वंचित नहीं रखा जाएगा।

केशव बोले- पहले बिजली आती नहीं थी और अब जाती नहीं है

संकल्प पत्र में लिखे संकल्पों को बताते हुए कहा कि 10 मार्च के बाद पार्टी जीतते ही आप लोगों को सिंचाई का बिल नहीं देना होगा और साथ ही होली और दिवाली पर एक-एक सैलेंडर सरकार की तरफ से मुफ्त देने का ऐलान भी किया।

योजनाओं और उपलब्धियों की हुई बौछार

कसिया के मतदाता सम्मेलन में पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और साथ ही कड़ा मंडल की जनसभा को डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया संबोधित। लोगों ने भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे से किया सभी का स्वागत।

जनता को किसी भी योजना से वंचित नहीं रखा जाएगा

डिप्टी सीएम ने योजनाओं की बौछार करते हुए गिनाई उपलब्धियां। कहा उज्जवला योजना, शौचालय, आवास, पेंशन आदि जैसी कई योजनाओं की शुरुआत भाजपा सरकार में ही हुई। साथ ही कहा कि जनता को किसी भी योजना से वंचित नहीं रखा जाएगा। डबल इंजन सरकार का सहारा लेते हुए केशव बोले इस सरकार में कोई भी अवैध कब्जा या गुंडाराज नहीं चलेगा और ना ही उसे बख्शा जाएगा।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button