ताज़ा ख़बरविदेश

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अमेरिका का प्रस्ताव ठुकराया, रूस से लड़ने का लिया संकल्प

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने राजधानी कीव से निकलने का अमेरिका का प्रस्ताव ठुकरा दिया और कहा कि उन्हें लड़ने के लिए गोला-बारूद चाहिए न कि वहां से जाने के लिए वाहन. जेलेंस्की ने रूस के हमले से अपने देश को बचाने के लिए लड़ने का संकल्प भी लिया. उन्होंने यूक्रेन के लोगों से कहा कि राजधानी अब भी उनके नियंत्रण में है और देश की सेनाओं ने सफलतापूर्वक दुशमन सेना को जवाब दिया है. ब्रिटेन में यूक्रेन के दूतावास के अनुसार जेलेंस्की ने अमेरिका से कहा कि लड़ाई यहां हो रही है. मुझे गोला-बारूद चाहिए न कि सलाह. दूतावास के ट्वीट का हवाला देते हुए शनिवार को सीएनएन की खबर में कहा गया है कि यूक्रेन के लोगों को अपने राष्ट्रपति पर गर्व है.

जेलेंस्की ने शनिवार को एक वीडियो में कहा कि फर्जी खबरों पर ध्यान न दें और वो अब भी कीव में हैं. उन्होंने कहा कि मैं यहीं हूं. हमने हथियार नहीं डाले हैं. हम अपने देश की रक्षा करेंगे, क्योंकि सत्य हमारा हथियार है और हमारा सच ये है कि ये हमारी जमीन है, हमारा देश है, हमारे बच्चे हैं और हम इन सबकी रक्षा करेंगे. 44 साल के जेलेंस्की ने कहा कि मैं आपसे यही कहना चाहता हूं यूक्रेन की जय हो. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने गुरुवार को कहा था कि जेलेंस्की रूस का प्रमुख निशाना हैं.

जेलेंस्की का कहना है कि वो अंतिम सांस तक मुकाबला करेंगे. वो हार मानने को तैयार नहीं हैं. जेलेंस्की ट्वीट के जरिए हर जरूरी बात यूक्रेन की जनता और दुनिया तक पहुंचा रहे हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने लोगों से शांति बनाए रखने और घरों पर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि सेना अपना काम कर रही है. मैंने राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की है और वे अंतरराष्ट्रीय सहायता की तैयारी कर रहे हैं. जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन में मार्शल लॉ लागू कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम सबको हरा देंगे, क्योंकि हम यूक्रेनी हैं.

यूक्रेन के कई शहरों पर हुआ हमला

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा ने कहा कि दुनिया और पश्चिमी मुल्कों को पुतिन को रोकने के लिए कदम उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ पूर्ण रूप से युद्ध छेड़ दिया है. यूक्रेन के शांतिपूर्ण देशों पर हमला किया जा रहा है. ये आक्रामकता का युद्ध है. यूक्रेन खुद की रक्षा करेगा और इस युद्ध को जीतेगा. यूक्रेन के 11 शहरों में धमाकों की आवाज को सुना गया है. इसके वीडियो भी सामने आए हैं. इसके अलावा, रूस ने अब हवाई हमला करना शुरू कर दिया है. यूक्रेन में तेजी से परिस्थितियां बदलती जा रही हैं. माना जा रहा है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की और उनके अमेरिकी समकक्ष बाइडेन के बीच बातचीत हो सकती है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button