बड़ी खबरविदेश

Russia-Ukraine Tensions: रूसी हमले पर बोले राष्ट्रपति बाइडेन- मौत और नुकसान के लिए रूस होगा जिम्मेदार, हम देंगे जवाब

रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनातनी आज गुरुवार को उस समय युद्ध में तब्दील हो गई जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया. उन्होंने ऐलान किया कि रूस यूक्रेन में सैन्य अभियान चलाने जा रहा है. साथ ही यह भी कहा कि रूस का यूक्रेन पर कब्जा करने का कोई इरादा नहीं है. रूस की ओर से हमला करने की बात कहे जाने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हमले से होने वाली मौत के लिए रूस अकेला जिम्मेदार होगा. हम उन्हें जवाब देंगे.

रूस की ओर से यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई की घोषणा के बाद, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ‘इस हमले से होने वाली मौत और विनाश के लिए रूस अकेला जिम्मेदार है. अमेरिका और उसके सहयोगी एकजुट और निर्णायक तरीके से जवाब देंगे. दुनिया रूस को जवाबदेह ठहराएगी.’

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन पर “बिना उकसावे वाले और अनुचित” हमले की निंदा की और संकल्प किया कि इसके लिए दुनिया “रूस की जवाबदेही तय करेगी.” उन्होंने आगे कहा, ‘पूरी दुनिया की प्रार्थनाएं आज रात यूक्रेन के लोगों के साथ हैं क्योंकि वे रूसी सैन्य बलों द्वारा एक अकारण और अनुचित हमले का शिकार हुए हैं. राष्ट्रपति पुतिन ने एक पूर्व-नियोजित युद्ध चुना है जो जीवन और मानव पीड़ा का एक विनाशकारी नुकसान लाएगा.’

 

कल G-7 के समकक्षों से मिलूंगाः राष्ट्रपति जो बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, ‘मैं आज शाम व्हाइट हाउस से स्थिति की निगरानी करूंगा और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से लगातार अपडेट प्राप्त करूंगा. कल, मैं सुबह अपने G7 समकक्षों से मिलूंगा. हम अपने नाटो सहयोगियों के साथ समन्वय करेंगे.’

खून-खराबे को यूक्रेन का ‘शासन’ जिम्मेदारः राष्ट्रपति पुतिन

इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारतीय समयानुसार आज सुबह यूक्रेन में सैन्य अभियान की घोषणा की, साथ ही दावा किया कि इसका मकसद नागरिकों की रक्षा करना है. पुतिन ने टेलीविजन पर एक भाषण में कहा कि यूक्रेन द्वारा पेश किए जा रहे खतरों के जवाब में यह कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि रूस का लक्ष्य यूक्रेन पर कब्जा करना नहीं है. पुतिन ने कहा कि खून-खराबे के लिए यूक्रेन का ‘शासन’ जिम्मेदार है.

राष्ट्रपति पुतिन ने अन्य देशों को आगाह किया कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास ‘के ऐसे परिणाम होंगे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे.’

पुतिन को फोन करने की कोशिश कीः राष्ट्रपति जेलेंस्की

इससे पहले रूस के आक्रमण के ऐलान से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शांति बनाए रखने की अपील की है. देश के नाम संबोधन में जेलेंस्की ने यह भी बताया कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन करने की कोशिश की थी, लेकिन क्रेमलिन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला.

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बुधवार देर रात अपने संबोधन में रूस के उन दावों को खारिज कर दिया कि उनका देश रूस के लिए खतरा पैदा कर रहा है. उन्होंने कहा कि रूस के आक्रमण से लाखों जिंदगियां प्रभावित होंगी. यूक्रेन में राष्ट्रव्यापी आपातकाल की घोषणा के कुछ घंटे बाद जेलेंस्की ने कहा, ‘यूक्रेन के लोग और यूक्रेन की सरकार शांति चाहती है, लेकिन अगर देश पर आक्रमण होता है तो हम भी लड़ेंगे.’

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button