विदेश

तीसरे विश्व युद्ध की ‘आहट’ तेज! जो बाइडेन ने रूस को दी चेतावनी, कहा- यूक्रेन पर किया हमला तो देंगे निर्णायक जवाब

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के अपने समकक्षा वोल्दिमीर जेलेंस्की को आश्वासन दिया है कि अगर रूस ने उनके मुल्क पर हमला किया, तो वाशिंगटन और उसके सहयोगी देश ‘निर्णायक जबाव देंगे’. व्हाइट हाउस ने एक बयान में इसकी जानकारी दी. बाइडेन और जेलेंस्की ने फोन पर बातचीत की. इन दोनों के बीच ये बातचीत तब हुई है, जब बाइडेन ने कुछ दिन पहले ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की थी.

वहीं, रूस और यूक्रेन के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है, जहां मॉस्को ने सीमा पर एक लाख सैनिकों को तैनात किया हुआ है. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने एक बयान में कहा, ‘राष्ट्रपति बाइडेन ने स्पष्ट किया है कि यदि रूस यूक्रेन पर हमला करता है, तो अमेरिका और उसके सहयोगी निर्णायक रूप से जवाब देंगे.’ बयान के मुताबिक, बाइडेन और जेलेंस्की ने संकट से निपटने के लिए आगामी राजनयिक बैठकों की एक श्रृंखला की तैयारियों पर चर्चा की. जेलेंस्की ने ट्वीट कर कहा, ‘उन्होंने अमेरिका के अटूट समर्थन की सराहना की और कहा कि बातचीत दिखाती है कि दोनों देशों के रिश्ते बहुत ही अलग हैं.’

पुतिन को तनाव कम करने को कहा

हाई रैंक वाले अमेरिकी और रूसी अधिकारी संकट पर चर्चा करने के लिए 9 और 10 जनवरी को जिनेवा में बैठक करने वाले हैं. रूस-नाटो परिषद वार्ता और ‘यूरोप में सुरक्षा और सहयोग संगठन’ (OSCE) की एक बैठक भी होने वाली है. बाइडेन ने कहा कि उन्होंने पुतिन को कहा था कि ये बेहद ही जरूरी है कि रूस तनाव को करने के लिए कदम उठाए. शुक्रवार को पुतिन के साथ हुई बातचीत को लेकर बाइडेन ने कहा, ‘मैं यहां सार्वजनिक रूप से बातचीत नहीं करने जा रहा हूं, लेकिन हमने स्पष्ट कर दिया कि वह यूक्रेन पर आक्रमण नहीं कर सकते हैं. मैं जोर देकर कहता हूं, वे ऐसा नहीं कर सकते हैं.’

रूस पर लगे प्रतिबंध, तो बिगड़ेंगे रिश्ते: पुतिन के सलाहकार ने कही ये बात

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, मैंने राष्ट्रपति पुतिन को ये बात स्पष्ट कर दी कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है, तो हम नाटो सहयोगियों के साथ यूरोप में अपनी मौजूदगी को बढ़ाएंगे. पुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार ने पिछले हफ्ते पुतिन ने बाइडेन को चेतावनी दी थी कि अगर रूस पर प्रतिबंधों को लागू किया जाता है, तो अमेरिका संग रिश्ते खराब हो सकते हैं. इसके अलावा, पश्चिमी मुल्कों के साथ भी रूस के रिश्ते बिगड़ जाएंगे. यूक्रेन को लेकर ऐसा लगने लगा है कि तीसरा विश्व युद्ध छिड़ जाएगा. सीमा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी गई है, जबकि अमेरिका ने रूस को हमले को लेकर चेता दिया है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button