ताज़ा ख़बरविदेश

यूक्रेन के समर्थन में खुलकर सामने आया ब्रिटेन, उपलब्‍ध कराएगा सैन्‍य सहायता, रूस पर लगाएगा पाबंदी

रूस से तनाव के बीच ब्रिटेन ने खुलकर यूक्रेन का समर्थन किया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि वह यूक्रेन का खुलकर मदद करेंगे. इतना ही नहीं ब्रिटेन ने यूक्रेन को सैन्य मदद करने का भी ऐलान किया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन पर जल्द अटैक कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि रूस किसी भी वक्त यूक्रेन पर हमला कर सकता है. मॉस्को ने यूक्रेन से राजनयिक कर्मियों को निकालना शुरू कर दिया है. उधर, ब्रिटेन ने बुधवार को चेताया कि यूक्रेन पर हमले की स्थिति में वह रूस पर कुछ और प्रतिबंध लगाएगा. बता दें कि ब्रिटेन ने मंगलवार को रूस के पांच बड़े बैंकों पर प्रतिबंध लगाया था.

दरअसल, यूक्रेन पर हमले के लिए रूस की सेना अपनी तैयारी तेज कर दी है. रूस ने यूक्रेन बॉर्डर के पास भारी मात्रा में सैनिकों की तैनाती की है. रूस ने यूक्रेन सीमा के पास साउथ बेलारूस में 100 से ज्यादा आर्मी व्हिकल और कैंप तैनात किए हैं. दोनेत्सक और लुहांस्क के पास बड़ी संख्या में सेना की तैनाती की गई है. टैंक, तोप और मिसाइल के साथ रूसी सेना की वॉर ड्रिल जारी है. इसी को ध्यान में रखते हुए दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका जताई जा रही है.

यूक्रेन में 30 दिनों के लिए इमरजेंसी लागू

दोनों देशों के बीच जारी तनाव तो देखते हुए यूक्रेन सरकार ने अब पूरे देश में इमरजेंसी लागू कर दी है. यूक्रेन के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि यूक्रेन ने डोनेतस्क और लुहान्स्क क्षेत्रों के अलावा सभी यूक्रेनी क्षेत्रों में आपातकाल की स्थिति लागू कर दी है. यूक्रेन के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि 30 दिनों तक इमरजेंसी लागू रहेगी और जरूरत पड़ी तो इसे अगले 30 दिनों के लिए और बढ़ाया जा सकता है.

ब्रिटेन ने रूस को दी चेतावनी

ब्रिटेन ने बुधवार को रूस को चेतावनी दी. ब्रिटेन ने कहा कि यूक्रेन पर आक्रमण की स्थिति में वह रूस पर कुछ और प्रतिबंध लगाएगा. ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रूस ने कहा कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा मंगलवार को संसद में पांच रूसी बैंकों और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जुड़े तीन अरबपतियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाए गए थे लेकिन कुछ और प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. ट्रूस ने कहा, ‘हम अमेरिका, यूरोप के साथ समन्वय से प्रतिबंध लगा रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो कि पुतिन हमारे सहयोगियों के बीच ‘फूट डालो और राज करो’ का हथकंडा ना अपना सकें.’ विदेश मंत्री ने कहा, ‘हमने दिखाया है कि हम एकजुट हैं और आक्रमण की स्थिति में प्रतिबंध और बढ़ाएंगे.’

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button