उत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली

‘तू 10:30 तक जेल जाएगा, बेस्ट ऑफ लक’, बरेली में पत्नी से तंग आकर पति ने किया सुसाइड

बरेलीः यूपी के बरेली में एक युवक कथित तौर पर पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर लिया। सुसाइड करने से पूर्व लड़के ने अपनी मां से कहा, मैं हमेशा के लिए सोने जा रहा हूं, उसे परेशान ना किया जाए। मां को लगा कि उसका बेटा सोने जा रहा है। कुछ घंटे बाद जब मां बेटे को उठाने के लिए उसके कमरे में पहुंची तो देखा कि वह पंखे से लटका हुआ है। मामला बरेली के इज्जतनगर थाना इलाके के मुंशी नगर कॉलोनी का है।

ससुराल वालों पर पिटाई का भी आरोप

मृतक के परिजनों का आरोप है कि दो दिन पहले राज अपनी पत्नी सिमरन को लेने के लिए शाहजहांपुर मायके गया था। दोनों को देहरादून में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाना था लेकिन मायके वालों ने राज की पत्नी सिमरन को साथ भेजने से इनकार कर दिया और उसके भाइयों ने राज के साथ मारपीट की। और वहां से भगा दिया। अगले दिन मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर मारपीट का झूठा मुकदमा लिखा दिया। पुलिस हिरासत में रहने के बाद पति पूरी तरह से टूट गया था।

महिला ने पति को जेल भेजने की धमकी दी

जानकारी के अनुसार, युवक की पत्नी ने पति को हड़काया भी था। आरोप है है कि पत्नी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘तू 10:30 तक जेल में जाएगा, बेस्ट ऑफ़ लक,अब तू जा जेल’। इसके बाद उसने पति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। आरोप है कि महिला ने अपने पुलिसकर्मी भाई के जरिए पति की पिटाई भी करवाई।

एक साल पहले हुई थी शादी

घर के लोगों का कहना है कि एक साल पहले राज और सिमरन की शादी हुई थी। सिमरन दिनभर किसी से बातचीत करती रहती थी। कई बार परिवार में शिकायत भी की गई लेकिन सिमरन नहीं मानी। राज ने कई बार घर में लोगों से इसकी शिकायत भी की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

शादी के बाद दोनों को एक बेटा भी हुआ। मंगलवार को बरेली के महिला थाने में उसको पूछताछ के लिए बुलाया गया। बताया जा रहा है कि सिमरन के भाई भी महिला थाने में ही तैनात हैं। कथित तौर पर उसने राज और उसके पिता की सभी के सामने पिटाई कर दी और उसे धमकी दी गई उसे जल्दी जेल भेज दिया जाएगा।

पुलिस का सामने आया बयान

पुलिस का कहना है थाना इज्जत नगर में सूचना प्राप्त हुई एक युवक जिसकी उम्र 28 वर्ष है। पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली है। स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टिग्रह ग्रह क्लेश का मामला सामने आ रहा है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button