उत्तर प्रदेशलखनऊ

योगी मंत्रिमंडल विस्तार: ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान समेत इन नेताओं ने ली शपथ, CM योगी ने दी बधाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार मंगलवार को हो रहा है। राजभवन में एनडीए के सहयोगी सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर, भाजपा से एमएलसी दारा सिंह चौहान और विधायक सुनील शर्मा और रालोद से अनिल कुमार पुरकाजी ने मंत्री पद की शपथ ली। इन विधायकों को राजभवन में अयोजित समारोह में राज्यपाल आंनदीबेन पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

वहीं ओपी राजभर अपने पूरे परिवार के साथ राजभवन पहुंचे। उनके समर्थकों ने मंत्री पर मिलने पर खुशी जताई है। एसबीएसपी के राष्ट्रिय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी ने कहा कि प्रदेश में पिछड़ों की आवाज बुलंद करने के लिए हमारे नेता जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रालय कोई भी हो जनता की सेवा करना हमारी पार्टी और अध्यक्ष के लिए सर्वोपरि है।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों के बाद से ही यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें लगाई जा रही थीं। भाजपा की तरफ से दारा सिंह चौहान और ओम प्रकाश राजभर को मंत्री बनाये जानें की खबरें काफी समय से सामने आ रही थीं।

CM योगी रहे मौजूद, फूल देकर किया स्वागत

राजभवन में मंत्रिमंडल विस्तार समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मंच पर मौजूद रहे। मंत्रियों के शपथ लेने के बाद सभी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिवादन किया। सीएम योगी ने अपनी कैबिनेट में शामिल होने वाले सभी चारो सदस्यों को फूल भेंट कर शुभकामनाएं दीं

सीएम योगी ने दी बधाई

वहीं मंत्रीमंडल में शामिल इन नए मंत्रियों को बाधाई देते हुए सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ”उत्तर प्रदेश सरकार में आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को हार्दिक बधाई! पूर्ण विश्वास है कि आप सभी ‘मोदी की गारंटी’ को धरातल पर उतारते हुए ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मेरी मंगलमय शुभकामनाएं!”

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद SBSP प्रमुख ओपी राजभर ने कहा, “गरीबों की सेवा का जो लक्ष्य है उसमें हम अनवरत काम करते रहते हैं… सरकार की जो भी योजनाएं हैं उसे हम गरीब और कमजोर लोगों तक पहुंचाने का हम काम करेंगे, उन्हें न्याय दिलाने का काम करेंगे…”

मेरे लिए यह बहुत खुशी का पल है अनिल कुमार

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद RLD विधायक अनिल कुमार ने कहा, “मेरे लिए यह बहुत खुशी का पल है। मैं पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी, प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करता हूं… लोकसभा चुनाव में सब मजबूती से लड़ेंगे।”

जो जिम्मेदारी मिली है उसका ईमानदारी से निर्वहन करूंगा…:दारा सिंह

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद भाजपा नेता दारा सिंह चौहान ने कहा, “आज जो जिम्मेदारी मिली है उसका ईमानदारी से निर्वहन करूंगा… मैं इस क्षण के लिए पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करता हूं।”

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button