उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

वर्दी में बिंदास सवारी…वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने पूछा-इनका चालान कौन काटेगा ?

लखीमपुर खीरी/निघासन। कानून का पाठ पढ़ाने वाले जब खुद किताब फाड़कर फेंक दें, तो तस्वीर कुछ ऐसी बनती है, जैसी सिंगाही थाने के तीन सिपाहियों की है। पोपिल बंसला, दुष्यन्त और ललित ये तीनों सिपाही बुधवार को अलग-अलग बाइक से कस्बे से थाने की ओर ऐसे निकले, जैसे सड़क उनकी निजी जागीर हो। न हेलमेट, न कैप, न ट्रैफिक नियमों का नामोनिशान, बस वर्दी में दोस्ताना अंदाज में सड़क पर रॉयल एंट्री। रॉयल एंट्री का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
 
यह वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। थाना सिंगाही में तैनात चर्चित सिपाही पोपिल बंसला, दुष्यंत और ललित कस्बा सिंगाही आए थे। वापस जाते समय तीनों का एंट्री रॉयल का नजारा स्थानीय लोगों की आंखों के सामने था। तीनों सिपाही वर्दी में अलग-अलग बाइक से सिंगाही कस्बे से थाने की ओर निकले। हेलमेट का नामोनिशान नहीं, सिर पर कैप तक नहीं, और सड़क पर मस्ती में बिंदास सवारी। लोगों का कहना है कि आम आदमी अगर बिना हेलमेट बाइक चला दे तो चालान तत्काल कटता है। कभी-कभी तो गाड़ी भी सीज कर दी जाती है। लेकिन यहां सवाल उठता है कि इन वर्दी वालों का चालान कौन काटेगा।  वर्दी पहनकर इस तरह खुलेआम ट्रैफिक नियम तोड़ना सिर्फ नियम उल्लंघन नहीं, बल्कि पुलिस के अनुशासन और छवि पर भी गहरी चोट है। लोग कह रहे हैं, कि जब कानून के रखवाले ही सड़क पर नियमों की धज्जियां उड़ाएं, तो जनता को सीख देने का क्या हक बचता है। 
 
कार्रवाई का भरोसा, नतीजे पर सवाल
सीओ निघासन शिवम कुमार का कहना है कि जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। हालांकि, लोगों को शक है कि यह मामला भी बाकी कई मामलों की तरह ‘कागजी कार्रवाई बनकर न रह जाए।

वर्दीधारियों पर भी लागू हों नियम
ट्रैफिक चेकिंग में अक्सर आम लोगों को रोककर हेलमेट, लाइसेंस, इंश्योरेंस और गाड़ी के कागजों की जांच होती है। नियम तोड़ने पर मौके पर चालान भी काटा जाता है, लेकिन वर्दीधारियों पर यह सख्ती शायद ही कभी दिखाई देती है। ट्रैफिक विशेषज्ञों का मानना है कि जब पुलिस खुद नियम पालन का उदाहरण पेश करेगी तभी जनता में कानून के प्रति सम्मान बढ़ेगा। वर्दी पहनकर नियम तोड़ने वालों पर दोहरी सजा होनी चाहिए, क्योंकि यह सिर्फ ट्रैफिक उल्लंघन नहीं, बल्कि पुलिस की साख पर भी चोट है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button