उत्तर प्रदेशगोण्डा

ITI मनकापुर के सीएमवी प्लांट में वायर चुराते धरे गए दो चोर

मनकापुर (गोंडा)। मंगलवार की रात इंसुलेटेड कॉपर वायर चोरी करने के लिए गैर जनपद के छह चोर बाउंड्रीवाल फांद कर आईटीआई के सीएमवी प्लांट में घुस गए। इसकी आहट लगते ही सिक्योरिटी गार्डों ने घेराबंदी करके दो चोरों को मौके से पकड़ लिया। अंधेरेे में चार चोर भाग निकले। जबकि उप महाप्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

आईटीआई संचार विहार मनकापुर के उपमहाप्रबंधक संजीव अरोड़ा ने कोतवाली में लिखाई रिपोर्ट में कहा है कि आईटीआई में मंगलवार की रात में रस्सी व कांटे के सहारे से फैक्ट्री की बाउंड्रीवाल फांद कर छह चोर सीएमवी प्लांट टीन शेड के अंदर घुसे और वहां पर रखे लाखों रुपये का इंसुलेटेड कॉपर वायर को कटर से काट कर बोरी में भर रहे थे। आहट पा कर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर अजय कुमार सिंह, कैलिस्टर साहनी, अरविंद सिंह ने देखा।

तत्काल सहायक सुरक्षा अधिकारी मानसिंह, नीरज श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तो सभी चोर भागने लगे। सुरक्षा गार्डों ने घेराबंदी करके भाग रहे चोरों में से दो को कॉपर वायर के साथ दबोच लिया। जबकि चार चोर झाड़ी के रास्ते अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम शाहनवाज निवासी अरैल मोड़ दक्षिणी लोकलपुर थाना नैनी जनपद प्रयागराज, राधेश्याम केवट निवासी लेवाइन कला थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज बताया।

तलाशी में बोरी में भरा कॉपर वायर, कटर मशीन, रस्सी से जुड़ा कांटा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि भागने वाले साथियों का नाम राहुल निषाद, सुदेश निषाद, दीपक उर्फ प्रधान व चंदू कबाड़ी निवासी लेवाइन थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज है। पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया है। कोतवाल मनोज कुमार राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button