10 लाख रिश्वत लेते सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स के दो इंस्पेक्टर गिरफ्तार, नर्सिंग होम संचालक भी दबोचा गया

लखनऊ। सीबीआई ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) के महानगर स्थित कार्यालय पर मंगलवार देर शाम छापा मारा। मौके से नर्सिंग होम संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें सीबीएन के दो इंस्पेक्टर शामिल है। दोनों नर्सिंग होम संचालक से 10 लाख रुपये रिश्वत लेते समय दबोचे गये। सीबीआई की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं, कार्यालय व आवास पर छापेमारी देर रात तक जारी रही।
सीबीआई के अधिकारी के मुताबिक जानकारी मिली थी कि नर्सिंग होम संचालक से सीबीएन के दो इंस्पेक्टर ने 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी है। नर्सिंग होम संचालक रिश्वत देने मंगलवार शाम रिश्वत की रकम लेकर सीबीएन के महानगर मंदिर मार्ग स्थित कार्यालय जा रहा है।
इसके बाद सीबीआई की टीम ने सीबीएन कार्यालय पर छापा मारकर तीनों के पास से 10 लाख रुपये की रकम को बरामद कर लिया। दोनों को देर रात गिरफ्तार किया जा सकता है। सीबीआई के छापे के दौरान कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। सीबीआई ने पूरे कार्यालय के कर्मचारियों को रोक लिया है। वहीं, आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी।