उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

दो जिलों के कप्तान समेत छह आईपीएस के तबादले

डीजीपी मुख्यालय ने मंगलवार देर रात छह आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। उधर, गाजियाबाद व प्रयागराज पुलिस कमिश्नरी में अतिरिक्त पुलिस आयुक्तों की तैनाती कर दी गई है। पीलीभीत के पुलिस कप्तान दिनेश पी को गाजियाबाद और फायर सर्विसेज में तैनात डीआईजी आकाश कुल्हरि को प्रयागराज का पहला अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है। दूर संचार विभाग में डीआईजी जुगल किशोर को फायर सर्विस में तैनाती दी गई है। यातायात निदेशालय में तैनात अष्टभुजा प्रसाद सिंह प्रयागराज रेलवे के एसपी होंगे। इसके अलावा चित्रकूट के पुलिस कप्तान अतुल शर्मा को पीलीभीत भेजा गया है। इसी तरह गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त वृंदा शुक्ला को चित्रकूट का पुलिस कप्तान बनाकर भेजा गया है।

नवगठित पुलिस कमिश्नरी में पुलिस उपायुक्तों की तैनाती अटकी

नवगठित पुलिस कमिश्नरी के गठन के 12 दिन बाद भी पुलिस उपायुक्तों की तैनाती अटकी हुई है। आगरा, गाजियाबाद व प्रयागराज पुलिस कमिश्नरी के लिए पुलिस उपायुक्तों के पदों का सृजन को लेकर पेंच फंसा हुआ है। बताया जा रहा है कि इन जिलों में पुलिस उपायुक्त के तीन-तीन पद सृजित करने का प्रस्ताव भेजा गया था. पर इस पर फैसला नहीं हो सका है। नवगठित पुलिस कमिश्नरी के ढांचे में पुलिस उपायुक्तों और अपर पुलिस उपायुक्तों के अधिकार लगभग बराबर कर दिए गए हैं।

मसलन अब अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस उपायुक्त के अधीन नहीं होंगे। अपर पुलिस उपायुक्तों को अलग से जिम्मेदारी दी जाएगी। फिलहाल गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरी में वहां तैनात वर्ष 2017 बैच के आईपीएस अधिकारियों को ही पुलिस उपायुक्त बना दिया गया है। आगरा और प्रयागराज में भी इसी तर्ज पर वहां उपलब्ध वर्ष 2017 बैच के आईपीएस अधिकारियों को पुलिस उपायुक्त बनाने की कवायद की जा रही है।

आईएएस एवी राजामौली बनाए गए गृह सचिव

आईएएस अधिकारी एवी राजामौली को गृह विभाग का सचिव बनाया है। लंबे अरसे बाद किसी आईएएस की इस पद पर तैनाती की गई है। आम तौर पर आईपीएस अधिकारियों की ही इस पद पर तैनाती होती रही है। राजामौली 2003 बैच के आईएएस अफसर हैं और अक्तूबर 2021 से स्टडी लीव पर थे। इसके अलावा प्रतीक्षारत प्रतिभा सिंह को अमरोहा में ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है। उधर, प्रमुख सचिव कारागार राजेश सिंह को नागरिक सुरक्षा और राजनीतिक पेंशन विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button