उत्तर प्रदेशलखनऊ

बस से रुपयों से भरा बैग चुराने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, 24लाख रुपये बरामद

गाजियाबाद। थाना लिंक रोड पुलिस ने शनिवार को बस के अन्दर से रुपयों का बैग चोरी करने वाले 03 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी किये हुए 24 लाख एक हजार रुपये व 03 मोबाइल फोन बरामद किये हैं। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष दशरथ पाटिल ने बताया कि 19 जून को थाना लिंकरोड पर हसमुखपुरी निवासी गाम सरसपुर थाना शेरकोटड़ा जनपद अहमदाबाद गुजरात ने सूचना दी 17 जून को मेरा मुनीम अजय भारथी बस द्वारा बरेली से 31 लाख 10 हजार रुपये का बैग लेकर काैशम्बी जनपद गाजियाबाद के लिए आ रहा था । जब बस कौशम्बी बस स्टैण्ड गाजियाबाद आकर रुकी तो रुपयों से भरा बैग अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था। सूचना पर तत्काल थाना लिंकरोड पर मुकदमा दर्ज किया गया। थाना स्तर पर टीमों का गठन कर, सर्विलांस व लोकल इनपुट की मदद से आरोपितों को थाना नरोडा अहमदाबाद राज्य गुजरात से ट्राजिक्ट रिमांड लेकर मय बरामदशुदा माल कुल 24लाख रुपये सहित हिरासत में लिया गया।

हिरासत में लिये गये अशोक कुमार उर्फ विशाल से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि अशोक कुमार उर्फ विशाल खोदो वादी का मुनीम अजय भारथी निवासी गाँव सिलवाँणा समी जिला पाटन गुजरात को पहले से ही जानता था। अशोक कुमार उर्फ विशाल खोदो को जानकारी थी कि अजय भारथी बरेली से सेठ का आढ़त का पैसा लेकर दिल्ली जा रहा है। अशोक कुमार ने अपने तीन साथी भावेशभाई, बिष्णुजी उर्फ ढोलो व रोहन मनोज भाई के साथ मिलकर चोरी की योजना बनायी । 17 जून को अशोक कुमार बरेली पहुँच गया और अपने तीनो दोस्तो को भी वहीं पर बुला लिया था । चारों वादी के मुनीम अजय भारथी के साथ सरकारी बस मैं बैठकर दिल्ली आये। उन्होंने रुपयों से भरा बैग चोरी कर लिया था।अजय भारथी को शक न हो इसलिये अशोक कुमार उसके साथ यहीं पर रुक गया। तीनों अभियुक्त रुपयों से भरा बैग लेकर गुजरात के लिए निकल गये । उनमें से रोहन मनोज भाई बाकी पैसे लेकर अहमदनगर ही उतर गया था। । उसी दिन कुछ घंटे बाद ही गुजरात के लिए निकल गया था, गुजरात में तीनों को पुलिस ने पकड़ लिया था।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button