आज़मगढ़उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ उपचुनाव : नामांकन में तीन दिन बाकी, सपा, भाजपा ने नहीं खोले पत्ते

आजमगढ़। आजमगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर भाजपा और सपा के उम्मीदवारों को लेकर स्थिति साफ नहीं हो रही है, लेकिन सपा के विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने पूर्व सांसद बलिहारी बाबू के बेटे सुशील आनंद को इस सीट से उम्मीदवार बनाने का फैसला कर लिया है। वहीं, भाजपा से दिनेश लाल यादव निरहुआ की दावेदारी पक्की मानी जा रही है।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद आजमगढ़ सीट पर उपचुनाव में नामांकन प्रक्रिया चल रही है। अब नामांकन के लिए मात्र तीन दिन बचे हैं। इस सीट पर बसपा ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को उम्मीदवार बनाया है। जमाली ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है, लेकिन सपा और भाजपा ने अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं।

सपा से अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव के आजमगढ़ सीट से लड़ने की चर्चा थी, लेकिन शुक्रवार को इस पर विराम लगता दिख रहा है। सपा के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक पार्टी आलाकमान ने इस सीट पर पूर्व सासंद बलिहारी बाबू के बेटे सुशील आनंद के नाम पर मुहर लगा दी है। बस औपचारिक घोषणा बाकी है। सुशील आनंद फुलपुर ब्लाक से ब्लाक प्रमुख भी रह चुके हैं। सपा जिले में सुशील आनंद के नाम पर मुहर लगाकर अपने ऊपर लग रहे परिवारवाद और जातिवाद के आरोपों से छुटकारा पाना चाहती है, वहीं दूसरी तरफ बलिहारी बाबू की मौत के बाद उपजी सहानुभुति का भी लाभ लेना चाहती है।

आजमगढ़ क्षेत्र में दिनेश लाल यादव निरहुआ पिछले चार दिनों से लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। वे भाजपा के लिए वोट मांग रहे हैं, लेकिन टिकट के प्रति आश्वस्त नजर नहीं आ रहे हैं। इस बीच दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने फेसबुक और ट्विटर पर पोस्टर जारी भाजपा को जिताने की अपील की है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दिनेश लाल यादव को भाजपा ने इशारा किया है या फिर दिनेश लाल यादव भाजपा पर प्रेशर बनाने की कोशिश कर रहे है। भाजपा सूत्रों का कहना है कि दिनेश लाल यादव के नाम पर पार्टी ने मुहर लगा दी है, शनिवार तक पार्टी उनके नाम की घोषणा कर देगी।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button