उत्तर प्रदेशलखनऊ

शादी रचाने के नाम पर ठगे 80 लाख रुपए, लड़की घर पहुंची तो हार्ट अटैक से हुई युवक की मौत

लखनऊ। यदि आप शादी के लिए मैट्रिमोनियल साइट पर अपना जीवन साथी तलाश रहे हैं तो आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। राजधानी लखनऊ में एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें खुद को बेंगलुरु का बताते हुए एक युवक ने युवती से 80 लाख रुपए उठा लिए। अपने साथ हुई ठगी के बाद युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ साइबर क्राइम के तहत मामला दर्ज कराया है। पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है।

जहां एक ओर महिला ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की है वहीं दूसरी ओर पिछले दिनों युवती के मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन किया गया, जिसने बताया कि आरोपी समीर चड्ढा नाम के व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। आरोपी युवक समीर चड्ढा नाम से युवती से बात कर रहा था और शादी का वादा किया था।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता युवती की वर्ष 2019 में मैट्रिमोनियल साइट पर एक युवक से मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच में दोस्ती हो गई। दोस्ती के कुछ दिनों बाद युवक ने युवती को शादी के लिए प्रपोज किया। युवती मान गई और दोनों के बीच में प्यार हो गया। इस बीच युवक ने बेंगलुरु नोएडा सहित कई शहरों में अपने बंगले व प्रॉपर्टीज होने की बात कही। जिसकी फोटो भी युवक ने युवती के साथ शेयर की। धीमे-धीमे युवक ने युवती को अपनी बातों में फंसा लिया और विश्वास में ले लिया।

युवती के विश्वास में आने के बाद युवक ने अपनी नौकरी जाने की बात कहते हुए लोन का भुगतान करने के लिए पैसे उधार मांगे। युवती ने धीमे-धीमे करते हुए आरोपी युवक को 80 लाख रुपए दे दिए। दिसंबर 23 को बातचीत के दौरान गलती से युवक का पैन कार्ड युवती के मोबाइल पर सेंड हो गया। जिसमें युवक का नाम पढ़कर युवती चौंक गई। पैन कार्ड पर युवक का नाम ललित कृष्णा साईं लिखा हुआ था जबकि युवक ने अपने आप को समीर चड्ढा बताते हुए युवती से दोस्ती की थी।

पैन कार्ड पर युवक का बदला हुआ नाम देखकर युवती पैन कार्ड की मदद से बैंक एकाउंट्स की डिटेल निकाली जिसमें भी युवक का नाम ललित कृष्णा साईं ही मिला। इसके बाद युवती आरोपी युवक के दस्तावेजों में दर्ज बेंगलुरु के पत्ते पर पहुंची जहां पर युवक का कोई मकान मौजूद नहीं था। अपने साथ हुई धोखाधड़ी की इस घटना के बाद युवती ने साइबर क्राइम सेल में युवक की शिकायत की है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button