अयोध्याउत्तर प्रदेशसियासत-ए-यूपी

पूरे कामगार के किसान रामसुमिरन प्रजापति की शहादत जाया नही जाएगी : आनन्द सेन

नफ़ीस खाँ


रूदौली। रुदौली में घर से फसल की रखवाली करने गए किसान की कुएं में डूबने से मौत हो गई। जानकारी मिलतें ही सपा प्रत्याशी आनन्द सेन यादव ने मृतक के घर पहुंच कर उनके आंसू पोंछे। और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पूरे कामगार के किसान राम सुमिरन प्रजापति की शहादत जाया नहीं जाएगी।

कहा देश से काल काले कानून को हटाने के लिए 700 से ज्यादा किसानों ने शहादत दी है और रूदौली में खेत की रखवाली कर रहे सैकड़ों किसानों की जानें गई है। योगी सरकार और रुदौली के मौजूदा विधायक ने रुदौली में सांड़ के हमले से मरने वाले किसानों के बारे में संवेदना के एक शब्द भी नहीं कहे है।

सपा प्रत्याशी ने कहा कि प्रदेश में सपा सरकार बनते ही एक भी किसान खेत की रखवाली नहीं करेगा। और न ही किसी किसान की सांड़ के हमले से जानें जाएगी। आनन्द सेन यादव ने रूदौली में सांड के हमले से मरने वाले किसानों के परिजनों को नौकरी के अलावा सभी प्रकार की मदद का भरोसा दिलाया।

मालूम रहे कि पटरंगा थाना क्षेत्र के पूरे कामगार गांव में सोमवार की रात गांव के निवासी राम सुमिरन पुत्र राम सरन प्रजापति घर से खेतों की रखवाली के लिए निकले थे। काफी देर रात तक जब खेतों से घर खाना खाने के लिए वापस नहीं आए तो परिवार ने तलाश शुरू की।

ढूढते ढूंढते पहुंचे ग्रामीणों को गांव के बाहर एक कुएं में राम सुमिरन का शव दिखाई दिया। मौत की खबर सुनकर घर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के तीन नाबालिग बच्चे,पत्नी,बहन व बुजुर्ग मां हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि पूरे परिवार का खर्चा अकेले मृतक राम सुमिरन की कमाई से चलता था। पूरे परिवार की दुनिया ही बिखर गई। सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव मृतक परिजनों से मिलकर मृतक के मासूमों की मदद का भरोसा दिया हैं। सपा प्रत्याशी के साथ चेयरमैन जब्बार अली, जिला सचिव रईस खाँ, सरफराज नसरुल्लाह, जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली आज मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button