उत्तर प्रदेशवाराणसी

मुख्यमंत्री ने करखियांव एग्रो पार्क में बने अत्याधुनिक इंट्रीग्रेटेड पैक हाउस का किया निरीक्षण

  • पैक हाउस में फल और सब्जियों की धुलाई और ग्रेडिंग निर्यात का कार्य होगा

वाराणसी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम करखियांव पैक हाउस का स्थलीय निरीक्षण किया। दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आये मुख्यमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे करखियांव एग्रो पार्क में बने अत्याधुनिक ‘इंट्रीग्रेटेड पैक हाउस में पहुंचे। लगभग 15 करोड़ 78 लाख रूपये की लागत से बनकर तैयार पैक हाउस का निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के अफसरों से इसके बारे में जानकारी भी ली।

नव निर्मित पैक हाउस में फल और सब्जियों की धुलाई और ग्रेडिंग का कार्य होगा। मंडी परिषद के द्वारा बनाए गए इस पैक हाउस से वाराणसी सहित आस – पास के जिलों के किसानों को काफी लाभ होगा। स्थानीय किसानों के फलों और सब्जियों की धुलाई के बाद ग्रेडिंग निर्यात करने का कार्य किया जाएगा। ग्रेडिंग, शॉर्टिंग, प्रोसेसिंग के लिए भी अत्याधुनिक मशीन लगी है।

यहां पैक हाउस बनने से दुबई, शारजाह, दोहा, कुवैत, ओमान, ईरान, इराक, कतर, बहरीन, यूके, मलेशिया, इटली, जर्मनी, रूस, जापान तथा अन्य यूरोपीय देशों को इस पैक हाउस से वर्ष भर फल और सब्जी भेजी जा सकेगी। इंटीग्रेटेड पैक हाउस के जरिए आम, आंवला, बेर, भिंड्डी, हरी मिर्च, करेला, लौकी, बैगन, मटर, गोभी, गाजर, खीरा, सिंघाड़ा, चुकंदर आदि फल एवं सब्जियों का निर्यात होगा। पैक हाउस में कोल्ड रूम, प्रॉसेसिंग यूनिट, हॉट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, ग्रेडिंग लाइन, सयपिनिंग चैम्बर बना है। इसके अलावा नलकूप, सबमर्सिबल पम्प, सब स्टेशन कक्ष भी है। इस पैक हाउस का शिलान्यास साल 2021 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button