उत्तर प्रदेशलखनऊ

निर्माणाधीन अपार्टमेंट व कॉम्पलेक्स सील, चेतावनी के बाद भी कराया जा रहा था चोरी-छिपे निर्माण

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गुड़म्बा में एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट व कॉम्पलेक्स सील कर दिया। जो बिना मानचित्र के चोरी-छिपे बनाया गया था और संचालित करने की तैयारी थी। सोमवार को शहर के गुड़म्बा थाना क्षेत्र में जोनल अधिकारी जोन-5 श्रद्धा चौधरी के निर्देश पर अभियान चला।

टीम प्राधिकरण व स्थानीय पुलिस बल के साथ कैपिटल टावर के पास किरन इन्क्लेव में पहुंची। जहां, तीन हजार वर्गमीटर में बिल्डर मिजाज व अन्य द्वारा चार मंजिला अपार्टमेंट बनाया था। मौके पर अपार्टमेंट को संचालित करने के लिए फिनिशिंग व अन्य कार्य कराए जा रहे थे। जिसका एलडीए से मानचित्र स्वीकृत न होने पर सील कर दिया।

इसी क्षेत्र के कुर्सी रोड पर एसबीआई के पास लगभग 300 वर्गमीटर में अनूप जायसवाल व अन्य द्वारा बनाया जा रहा कॉम्पलेक्स सील किया गया। जिसका बिल्डरों ने बेसमेंट और भूतल तैयार कर लिया था। भवन का मानचित्र स्वीकृत नहीं था। कई बार रोकने पर भी चोरी-छिपे निर्माण कराया गया। कार्रवाई सहायक अभियंता एनएन चौबे, राजीव कुमार श्रीवास्तव व विपिन बिहारी राय द्वारा की गई।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button