उत्तर प्रदेशलखनऊ

ज्ञानवापी के पास मस्जिद लिखे साइनबोर्ड पर चिपकाए मंदिर के पोस्टर, डीजीपी बोले- तनाव की स्थिति नहीं

लखनऊ: यूपी के नए डीजीपी प्रशांत कुमार ने पद संभालने के बाद ज्ञानवापी और व्यास तहखाने मसले पर गुरुवार को कहा कि मौके पर किसी भी तरह की तनाव की स्थिति नहीं है. वहीं बुधवार को राष्ट्रीय हिंदू संगठन ने ज्ञानवापी के पास लगे साइन बोर्ड पर मस्जिद की जगह मंदिर का पोस्टर चस्पा कर दिया. संगठन के सदस्यों ने इस दौरान नारे भी लगाए.

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि सभी पक्षों से वार्ता चल रही है. ज्ञानवापी परिसर के पास पहले से ही पर्याप्त फोर्स मौजूद है. कोर्ट के आदेश से जो चीजें चल रही हैं, उसे लेकर पुलिस अलर्ट पर है. वहीं ज्ञानवापी के व्यास जी के तहखाने में गुरुवार सुबह मंगला आरती की गई. कोर्ट के आदेश पर जिलाधिकारी एसराज लिंगम ने इसे पूरी विधि से संपन्न कराया.

मस्जिद लिखे साइन बोर्ड पर लगाया मंदिर का पोस्टर

इधर बुधवार रात ज्ञानवापी परिसर के पास मंदिर का पोस्टर हिंदू संगठन की ओर से लगा दिया गया. हिंदू राष्ट्र संगठन के अध्यक्ष रोशन पांडे ने बताया कि कुछ दिन पहले ही पर्यटन विभाग, नगर निगम और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ज्ञानवापी मस्जिद का नाम हटाकर मंदिर करने का निवेदन किया था. जिसके बाद अब तहखाने में पूजा पाठ भी शुरू हो गई है. इसलिए जहां भी ज्ञानवापी मस्जिद लिखा है, वहां मंदिर लिख रहे हैं.

डीजीपी ने कहा- अपराध में आई कमी

नए कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार ने गुरुवार को कहा कि पिछले कुछ वर्षों में अपराध में कमी आई है. कहा कि एनसीआरबी ने आंकड़े साझा किए थे. 2023 के मुताबिक यूपी की जनसंख्या पूरे भारत के 16.99 प्रतिशत है. आईपीसी की दर में हमारा 19वां स्थान है. पिछले कुछ वर्षो में कानून-व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी गई. यह पुलिसिंग सुझबुझ का नतीजा है. कहा कि पुलिस विभाग में लगातार भर्तियां पारदर्शी तरीके से की जा रही हैं. यह पहली बार है जब कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगा है. महिला सुरक्षा को लेकर भी बहुत कार्य किया गया है. अब तक 25000 अपराधियों को ऑपरेशन conviction के तहत दंडित कराया गया है. डायल 112 में नए वाहनों की बढ़ोतरी की जा रही है. 3200 चारपहिया और 1600 दोपहिया वाहन बढ़ाए जाएंगे. साइबर क्राइम रोकने के लिए ट्रेनिंग दे रहे हैं. साइबर में पहले 57 और अब 18 साइबर थानों का सृजन किया गया है.

लोकसभा चुनाव और कुंभ के लिए पुलिस तैयार

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. इसके अलावा वर्ष 2025 में महाकुंभ का अयोजन होना है, उसकी भी तैयारियां की जा रही हैं. अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पुलिस के साथ अन्य के आपसी समाजस्य से शानदार व्यवस्था की गई थी.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button