उत्तर प्रदेशप्रयागराज

वंचितों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का उत्तरदायित्व सम्भालें सम्पन्न लोग : भैयाजी जोशी

  • भैयाजी जोशी ने रज्जू भैया सेवा चिकित्सालय का किया उद्घाटन
  • कहा- देश में सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य स्तर को भी बढ़ाना होगा

प्रयागराज। आज देश में चिकित्सा के क्षेत्र में सीएचसी से लेकर एम्स तक कई स्तरीय व्यवस्थाएं हैं। जहां डॉक्टरों की नियुक्ति के साथ सुविधाएं भी बढ़ी हैं, लेकिन स्वास्थ्य का स्तर गिरता चला गया। ऐसे में स्वास्थ्य स्तर को बढ़ाया जाना आवश्यक है। यह कार्य सरकार के भरोसे नहीं, सामाजिक संस्थाओं को ही करना होगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को यह चुनौती भी स्वीकारनी होगी कि कमजोर वर्ग को स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ अच्छी दवाएं भी उपलब्ध हों।

उक्त विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश जोशी उपाख्य भैयाजी जोशी ने व्यक्त किए। वह नैनी स्थित चांडी गांव में श्री सुमंगलम सेवा न्यास द्वारा नवनिर्मित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया सेवा चिकित्सालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

भैयाजी जोशी ने कहा कि समाज में अभी भी वंचितों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का बहुत अभाव है। ऐसे में जरूरी है कि समाज के सम्पन्न वर्ग वंचितों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का उत्तरदायित्व निभाएं। उन्होंने कहा कि समाज में सुविधाएं ठीक तरीके से लोगों तक पहुंचें, ऐसे लोगों की भी आवश्यकता है। ऐसे में श्री सुमंगलम संस्था द्वारा यह सेवा कार्य व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है।

पूर्व सरसंघचालक प्रो. राजेंद्र सिंह उपाख्य रज्जू भैया को याद करते हुए भैयाजी जोशी ने कहा कि रज्जू भैया ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे कि जो भी उनके निकट गया, वह प्रसन्न होकर ही लौटा। सामाजिक जीवन में ऐसे निर्विवाद व्यक्ति जो कड़वी बात भी इतनी मधुरता से करते थे कि लोगों को बात समझ में भी आ जाती थी और बुरा भी नहीं मानते थे। सम्पन्न परिवार में जन्म के बावजूद उन्होंने समाज को ही ईश्वर माना और सेवा कार्य में जुट गए।

इस अवसर पर इलाहाबाद की सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी और राज्यसभा सदस्य राम सकल ने रज्जू भैया सेवा चिकित्सालय के कक्ष निर्माण के लिए सहयोग देने की बात कही। इस दौरान सह प्रांत प्रचारक मनीष, विभाग प्रचारक डॉ. पीयूष, विधायक पीयूष रंजन निषाद सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button