उत्तर प्रदेशलखनऊ

सुख़नदान फाउंडेशन करेगी जश्ने ए हिंदुस्तान कार्यक्रम का आयोजन

  • प्रेस क्लब में पोस्टर हुआ लॉन्च
  • 26 अगस्त को सजेगी ग्रैंड सूफी म्यूजिकल नाइट

लखनऊ।  हजरतगंज क्षेत्र में स्थित यूपी प्रेस क्लब में सुख़नदान फाउंडेशन की ओर से आगामी 26 अगस्त 2025 की शाम 6:00 बजे उत्तर प्रदेश संगीत अकादमी गोमती नगर लखनऊ में होने वाले जश्न-ए-हिंदुस्तान ए ग्रैंड म्यूजिकल नाइट प्रोग्राम से संबंधित पोस्टर जारी करने और कार्यक्रम की रूप रेखा बताने के लिए वरिष्ठ पत्रकार सुशील दुबे की अध्यक्षता और अति विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय शायर बिलाल साहरनपुरी,पत्रकार आसिफ जाफरी, पत्रकार ज़ुबैर अहमद पत्रकार अब्दुल वहीद की उपस्थित में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुख़नदान फाउंडेशन के फाउंडर/चेयरमैन नदीम फर्रुख नेशनल प्रेसिडेंट कल्चरल मोहम्मद अली साहिल द्वारा जानकारी दी गई।

उनकी संस्था स्वतंत्रता दिवस के 78वें वर्ष के समारोह पूर्वक आयोजन की संख्या में माह अगस्त 2025 में कतिपय सांस्कृतिक साहित्यिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है और इसी श्रृंखला के अंतर्गत उक्त दिनांक 26 अगस्त की शाम को एक ग्रैंड सूफी म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय सूफी सिंगर रईस अनीस साबरी अपनी प्रस्तुति देंगे कार्यक्रम के संयोजक नदीम फर्रुख और मोहम्मद अली साहिल ने स्थानीय जनमानस से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इसको अविस्मरणीय व ऐतिहासिक बनाए जाने की अपील की सभी दर्शकों पत्रकारों की उपस्थिति में जश्न ए हिंदुस्तान का पोस्टर लॉन्च किया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस का सफल संचालन हिंदी की वरिष्ठ कवित्री सरला शर्मा ने किया।

पत्रकारों द्वारा पूछा गया कि इस 26 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की ऑनलाइन टिकट कितने पैसे की है तू नदीम फर्रुख ने बताया कि एक आम आदमी जितने पैसे में आसानी से उसे हासिल कर सकता है उतने ही पैसे टिकट के रखे गए हैं इस मौके पर मौजूद अतिथियों में आसिफ जाफरी, बिलाल सहारनपुरी, ज़ुबैर अहमद, अब्दुल वहीद,आमिर मुख्तार,पत्रकार परवेज अख्तर,वरिष्ठ समाजसेवी कुदरत ख़ान,नूरैन आलम,एहसन रईस,पत्रकार नजम एहसन ने कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं पेश की कॉन्फ्रेंस के अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष सुशील दुबे ने कहा की नदीम फर्रुख और मोहम्मद साहिल समय-समय पर गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश करते रहते हैं और इस बार भी सूफियाना महफिल जश्न ए हिंदुस्तान के माध्यम से प्रेम और सद्भावना का संदेश देने जा रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी संख्या मेंकलाकार,साहित्यकार,शायर,कवि, पत्रकार,चिकित्सक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button