उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

सपा का ट्विटर हैंडल संचालक गिरफ्तार, पुलिस मुख्यालय के सामने धरने पर बैठ सकते हैं अखिलेश

समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर के संचालक को पुलिस ने आज यानि रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि मनीष जगन अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कथिततौर पर मनीष जगन अग्रवाल पर ट्विटर हैंडल के जरिए अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. इसके चलते ही उन पर हजरतगंज कोतवाली में कई केस दर्ज हैं.

बता दें कि इस मामले में मनीष जगन अग्रवाल पर हजरतगंज कोतवाली में 3 मुकदमे दर्ज हैं. पहली प्राथमिकी एक पत्रकार ने लिखवाई है. वहीं, दूसरी एफआईआर एक संघ के कार्यकर्ता ने थाने में करवाई है, जिसमें संघ पर अभद्र टिपण्णी का आरोप लगाया है. वहीं, तीसरी प्राथमिकी एक भाजपा महिला कार्यकर्ता ने करवाई है.

बताया जाता है कि जिस ट्विटर हैंडल से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया, उसे मनीष जगन अग्रवाल ही ऑपरेट करता था. इस ट्विटर हैंडल से आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए भाजपा नेताओं पर हमला बोला गया था. इन नेताओं में भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी , भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला, आलोक अवस्थी, नवीन श्रीवास्तव सहित अन्य शामिल थे.

वहीं, समाजवादी पार्टी ने पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ ट्वीट किया है, ‘समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करना , निंदनीय एवं शर्मनाक!सपा कार्यकर्ता को अविलंब रिहा करे पुलिस।’

वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध करने के लिए सड़क पर उतर गए हैं. काफी संख्या में सपा कार्यकर्ता विरोध जताने पुलिस मुख्यालय भी पहुंचे हैं. सुूत्रों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज इसको लेकर धरने पर बैठ सकते हैं.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button