अखिलेश के करीबी सपा नेता गुलशन यादव पर दर्ज हैं 53 मुकदमे, पुलिस ने इनाम बढ़ाकर किया एक लाख

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के दिग्गज नेता और अखिलेश यादव के करीबी गुलशन यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुलशन पर हत्या, लूट, रंगदारी, गैंगस्टर एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में कुल 53 मुकदमे दर्ज हैं। इतने गंभीर आरोप होने के बाद भी पुलिस उन्हे तलाशने में कामयाब नहीं हो पा रही है। इसके लिए इनाम बढ़ाकर एक लाख किया गया है। पहले ये इनाम 50,000 था, जिसे अब प्रयागराज जोन के एडीजी संजीव गुप्ता ने दोगुना कर दिया है।
यूपी की राजनीति में हमेशा से यादव ब्रदर्स सुर्खियों में रहे हैं, आपको बता दें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव इस समय जेल में बंद हैं। कई महीनों से जमानत न मिलने के कारण पार्टी संगठन ने उनके बड़े भाई गुलशन यादव को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दे दी। मगर राजनीति की ये जिम्मेदारी गुलशन यादव के आपराधिक इतिहास के आगे हल्की साबित हो रही है।
प्रतापगढ़ पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें बनाई हैं और लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है। एएसपी संजय राय ने कहा कि गुलशन की तलाश दिन-रात चल रही है और जनता से भी सहयोग मांगा गया है। गुलशन यादव की अवैध संपत्तियों पर भी पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। अब तक उनकी करीब 3 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है, जिसमें लखनऊ और प्रतापगढ़ में बने मकान और प्लॉट शामिल हैं।
गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत, कुल 7 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया गया है। एएसपी संजय राय ने कहा कि प्रतापगढ़ पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। गुलशन यादव की गिरफ्तारी और उनकी संपत्तियों की कुर्की के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस अब गुलशन यादव के 1998 से अब तक दर्ज सभी केसों की गहराई से जांच कर रही है, जिनमें से ज्यादातर केस प्रतापगढ़ और प्रयागराज में दर्ज हैं।